Popular Arabic Hits: अगर आप भी इन दिनों धुरंधर के अरबी गाने को खूब एंजॉय कर रहे हैं, तो आपके लिए बेस्ट अरबी गानों की लिस्ट लेकर आए हैं.
12 December, 2025
Popular Arabic Hits: अगर आप भी सोशल मीडिया पर हर जगह चलते हुए धुरंधर के धांसू ट्रैक Fa9la से बच नहीं पाए हैं, तो मान लीजिए की आपका टेस्ट काफी अच्छा है. ऐसे में आपकी म्यूजिक प्लेलिस्ट को एक नया, फ्रेश और मजेदार ट्विस्ट भी मिलने वाला है. अक्षय खन्ना के स्टाइलिश अंदाज और उनके डांस मूव्स ने धुरंधर के इस गाने को सचमुच पॉप कल्चर का हिस्सा बना दिया है. धुरंधर फिल्म में बजता ये गाना अब हर किसी की लिस्ट में टॉप पर है. वहीं, अगर आप भी इस गाने को लूप पर सुन रहे हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार अरेबिक म्यूजिक प्लेलिस्ट लेकर आए हैं, जिसे सुनकर आपके कदम खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे.

Fa9la- Flipperachi
सबसे पहले बात धुरंधर के इसी वायरल ट्रैक की करते हैं. बहरीन के रैपर हुस्साम असीम, जिन्हें दुनिया Flipperachi के नाम से जानती है, ने इस गाने को साल 2024 में बनाया था. उसी साल बहरीन के ऑर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले फ्लिपराची अरब हिप-हॉप की नई पहचान बन चुके हैं. उनके गाने Ee Laa, Shino AlKalam Hatha और Nayda भी खूब पसंद किए जाते हैं. Fa9la को धुरंधर में कंपोज़र शश्वत सचदेव ने इस्तेमाल किया, जिसने फिल्म के डेंजरस लेकिन स्टाइलिश रहमान डकैत के किरदार को और भी दमदार बना दिया.
यह भी पढ़ेंःकौन हैं V Shantaram जिनकी बायोपिक को लेकर हो रही है चर्चा, आप भी जानें भारतीय सिनेमा के जादूगर के बारे में

Mal Hbibi Malou-Saad Lamjarred
मोरक्को के सुपरहिट सिंगर साद लामजरेद का ये गाना एक फुल-ऑन पार्टी ट्रैक है. इसकी बीट, नॉर्थ अफ्रीकन फ्लेवर और मॉडर्न पॉप का मजेदार मिक्स इसे और खास बनाता है. गाने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जो लव और कन्फ्यूजन की कहानी को बड़े दिलचस्प तरीके से दिखाता है.

Tamally Maak- Amr Diab
अगर आपको रोमांटिक गाने पसंद हैं, तो साल 2000 का ये हिट ट्रैक आपको जरूर सुनना चाहिए।.इस साल आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज Ba**ds of Bollywood* में इसके हिंदी वर्जन ‘कहो ना कहो’ को दोबारा इस्तेमाल किया गआ, जिसने इस क्लासिक को नई ऑडियन्स तक पहुंचा दिया. अम्र दियाब की आवाज में ये गाना डीप लव और तड़प का खूबसूरत अहसास कराता है.

Boshret Kheir-Hussain Al Jassmi
साल 2014 में रिलीज हुआ ये मिस्री पॉप-फोक गाना सिर्फ म्यूजिक नहीं, बल्कि एक मूवमेंट बन गया था. इलेक्शन से ठीक पहले आया ये गाना पूरे मिडिल ईस्ट में इतना पॉपुलर हुआ कि इसके वीडियो पर 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. गाने की एनर्जी और पॉजिटिव वाइब इसे आज भी लोगों का फेवरेट बनाए हुए है.

Lm3allem-Saad Lamjarred
साद लामजरेद का ये सुपरहिट ट्रैक अरब दुनिया का पहला ऐसा गाना बना जिसने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाया. 1.2 बिलियन से ऊपर व्यूज के साथ ये आज भी एक कल्चरल फेनोमेना है. इसका मतलब ‘द मास्टर या द टीचर’ होता है. इसकी बीट सुनकर कोई भी झूमे बिना नहीं रह सकता.
यह भी पढ़ेंः एंटरटेनमेंट की हो रही है वापसी, Netflix पर इस तारीख से लौट रहा है The Great Indian Kapil Show
