Home मनोरंजन Avatar में Govinda की एंट्री देखकर पागल हुए फैंस, वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर आप भी जाएंगे चौंक

Avatar में Govinda की एंट्री देखकर पागल हुए फैंस, वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर आप भी जाएंगे चौंक

by Preeti Pal
0 comment
Avatar में Govinda की एंट्री देखकर पागल हुए फैंस, वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर आप भी जाएंगे चौंक

Govinda in Avatar: हॉलीवुड फिल्म ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ के कुछ वायरल वीडियो बॉलीवुड स्टार गोविंदा के फैंस को हैरान कर रहे हैं. आप भी जानें सच्चाई.

23 December, 2025

Govinda in Avatar: अगर आपने हाल ही में सोशल मीडिया स्क्रॉल किया है, तो आपने जरूर एक वायरल वीडियो देखा होगा. इसमें बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानी गोविंदा को जेम्स कैमरून की नई फिल्म ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) में देखा जा रहा है. वीडियो में रंग-बिरंगे कपड़े, एकदम अलग लुक और गोविंदा का खास अंदाज साफ देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने वाकई हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर ली हो. हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है.

अवतार का सच

इस वायरल वीडियो की हकीकत ये है कि इसे पूरी तरह AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. इसका जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो में गोविंदा को मुंबईया अंदाज में डायलॉग बोलते हुए दिखाया गया है, जबकि पीछे जेक सली (सैम वर्थिंगटन) और उसकी फैमिली नजर आ रही है. हकीकत में ऐसा कोई भी सीन फिल्म में मौजूद नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंःकल 2 अक्टूबर है, याद है ना! गांधी जयंती पर खुलेगा सस्पेंस, 2026 में रिलीज होगी Ajay Devgn की Drishyam 3

वायरल क्लिप की जड़

इस AI वीडियो का आइडिया गोविंदा के पुराने इंटरव्यूज से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. गोविंदा कई बार ये दावा कर चुके हैं कि उन्हें 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अवतार’ के लिए ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. हीरो नंबर वन के मुताबिक, उनकी मुलाकात जेम्स कैमरून से अमेरिका में हुई थी. इतना ही नहीं इस हॉलीवुड फिल्म के लिए गोविंदा को करीब 18 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे.

फैसले पर अफसोस

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि फिल्म में उनका कैरेक्टर फिजिकली हैंडीकैप था. इसके अलावा शूटिंग की ड्यूरेशन लगभग 410 दिनों की थी. उन्होंने ये भी कहा कि बॉडी पर पेंट लगाने की वजह से उन्हें अपनी सेहत को लेकर डर था, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया. बाद में गोविंदा ने ये भी माना कि उन्हें अपने फैसले पर अफसोस हुआ.

अवतार की सक्सेस

गोविंदा के इस फैसले के बाद ‘अवतार’ फिल्म ने इतिहास रच दिया. ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई. पहली ‘अवतार’ ने करीब 2.92 बिलियन डॉलर की कमाई की, जबकि दूसरे ने 2.3 बिलियन डॉलर बटोरे. अब नई फिल्म ‘अवतार’ को भी ओपनिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

वायरल वीडियो का सच

गोविंदा के पुराने सहयोगी और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने इन दावों को खारिज किया है. उनका कहना है कि गोविंदा शायद जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ को एक अधूरी बॉलीवुड फिल्म से जोड़कर देख रहे हैं. उसका नाम भी ‘अवतार’ था और जिसे बाद में बंद कर दिया गया था. फिलहाल इतना साफ है कि गोविंदा ने ‘अवतारः फायद एंड ऐश’ में कोई कैमियो नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो सिर्फ टेक्नोलॉजी का कमाल है, हकीकत नहीं.

यह भी पढ़ेंः Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, Top 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बनाई जगह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?