Home मनोरंजन Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, Top 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बनाई जगह

Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, Top 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बनाई जगह

by Preeti Pal
0 comment
Ranveer Sngh की Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, Top 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बनाई जगह

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह आई है. अब ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 मूवीज़ में शामिल हो चुकी है.

23 December, 2025

Dhurandhar Box Office:रणवीर सिंह स्टारर और आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इतना ही नहीं, अब ये भारत की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. सोमवार तक फिल्म ने 560 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. इसके बाद ‘धुरंधर’ ने रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

dhurandhar
dhurandhar

धुरंधर का कलेक्शन

सैकनिल्क के मुताबिक, रविवार तक ‘धुरंधर’ ने करीब 555.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. वहीं रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का कुल कलेक्शन 553.87 करोड़ रुपये रहा, जिसके बाद ‘धुरंधर’ ने टॉप-10 की लिस्ट में 10वां नंबर अपने नाम कर लिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहला नंबर ‘पुष्पा 2’ का है. इसने करीब 1234.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे नंबर पर प्रभास की ‘बाहुबली 2’ है, जिसकी कमाई 1030 करोड़ रुपये रही.

टॉप-10 लिस्ट

‘पुष्पा 2’ ‘बाहुबली 2’ के बाद टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘आरआरआर’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘जवान’, ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर -1’, ‘छावा’ और ‘स्त्री 2’ का नाम है. अब इसी शानदार लिस्ट में ‘धुरंधर’ का नाम भी दर्ज हो चुका है. ये रणवीर सिंह के करियर की एक बड़ी फिल्म बन चुकी है.

Dhurandhar
Dhurandhar

कमाई की रफ्तार

सोमवार को भी ‘धुरंधर’ ने भारत में 19.70 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद फि्लम की टोटल कमाई 598.90 करोड़ रुपये हो चुकी है. जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका कलेक्शन और भी स्ट्रॉन्ग हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः खून, खामोशी और खौफ! Raat Akeli Hai: The Bansal Murders से Nawazuddin की दमदार वापसी

टॉप 5 में शामिल

बात करें तीसरे हफ्ते की कमाई के बारे में तो, ‘धुरंधर’ तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में टॉप पर आ चुकी है. इसने तीसरे वीक में 119.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे नंबर पर ‘पुष्पा 2’ (107.75 करोड़), तीसरे पर छावा (84.94 करोड़ रुपये), चौथे पर ‘स्त्री 2’ (72.83 करोड़) और 5वें पर ‘बाहुबली 2’ (69.75 करोड़) का नाम है. यानी पहले हफ्ते में ‘धुरंधर’ की कमाई 218 करोड़, दूसरे में 261.50 करोड़ और तीसरे में 119.40 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया.

Dhurandhar
Dhurandhar

दमदार स्टारकास्ट

वैसे, ‘धुरंधर’ सिर्फ रणवीर सिंह तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर माधवन और राकेश बेदी जैसे दिग्गज कलाकार भी ब़ड़े रोल्स में हैं. फिल्म की कहानी कराची के लियारी इलाके के अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड है, जहां क्राइम की दुनिया की जड़ें दूर-दूर तक फैली हैं. फिल्म में पावर, क्राइम और इमोशन्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इसकी सारी खूबियों ने ऑडियन्स को सिनेमाघरों तक आने पर मजबूर कर दिया है.

एनिमल रह गया पीछे

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. कमाई के मामले में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने इसे भी पछाड़ दिया है. आदित्य धर की ये फिल्म एक बड़ी कमर्शियल हिट साबित हुई है. साथ ही इसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपनी अलग पहचान भी बना ली है.

यह भी पढ़ेंः कल 2 अक्टूबर है, याद है ना! गांधी जयंती पर खुलेगा सस्पेंस, 2026 में रिलीज होगी Ajay Devgn की Drishyam 3

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?