Legal Notice to Akshaye Khanna: ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बाद हर तरफ सिर्फ अक्षय खन्ना की ही बात हो रही है. हालांकि, अब वो ‘धुरंधर’ की वजह से नहीं बल्कि दृश्यम 3 की वजह से लाइमलाइट में हैं.
27 December, 2025
Legal Notice to Akshaye Khanna: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सस्पेंस थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के अगले पार्ट को लेकर काफी टाइम से बात हो रही है. खासतौर से ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बाद. खबर है कि फिल्म ‘दृश्यम 3’ से अक्षय खन्ना बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत ने ले ली है. कास्टिंग में इस बदलाव के साथ ही एक कंट्रोवर्सी भी शुरू हो चुकी है. दरअसल, ‘दृश्यम 3’ के मेकर कुमार मंगत पाठक ने अक्षय खन्ना के खिलाफ एग्रीमेंट तोड़ने के आरोप में लीगल नोटिस भेज दिया है.

मैसेज ने बिगाड़ा खेल
फिल्म मेकर कुमार मंगत का कहना है कि, पिछले महीने अक्षय खन्ना के साथ ‘दृश्यम 3’ के लिए एग्रीमेंट साइन हुआ था. इतना ही नहीं एक्टर को साइनिंग अमाउंट भी दे दिया गया था. सब कुछ क्लियर था, लेकिन अचानक अक्षय खन्ना ने एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया. कुमार मंगत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. अब अक्षय के इस फैसले से फिल्म के बजट पर असर पड़ेगा. हार मानकर मेकर्स ने शुक्रवार को जयदीप अहलावत को ‘दृश्यम 3’ के लिए साइन किया.

फीस पर चर्चा
कुमार मंगत ने बताया कि वो दो साल से ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. अक्षय खन्ना को इसकी कहानी पसंद आई थी. उनकी फीस को लेकर 3 बार मोलभाव भी हुआ था. आखिरकार अक्षय की मनपसंद फीस पर डील पक्की हुई, जो ‘दृश्यम 2’ के मुकाबले 3 गुना ज्यादा थी. इसके बाद भी अक्षय ने आखिरी वक्त में फिल्म छोड़ दी.
यह भी पढ़ेंःDhurandhar के रहमान डकैत से Sholay के गब्बर सिंह तक, वो फिल्में जहां Villain ने लूट ली महफिल

कंट्रोवर्सी की जड़
‘दृश्यम 3’ के लुक को लेकर भी अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच बहस हुई थी. अक्षय फिल्म में विग पहनना चाहते थे, जबकि डायरेक्टर अभिषेक पाठक का मानना था कि इससे उनका कैरेक्टर फेक लगेगा. हालांकि, बाद में अक्षय मान गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने अलीबाग वाले फार्महाउस पर फिल्म का एग्रीमेंट साइन किया था. वहां उन्होंने फिल्म के 500 करोड़ रुपये कमाने की प्रिडिक्शन भी की थी. फिर उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज हुई और अक्षय ने अपने हाथ पीछे खींच लिए.

मेकर्स का नुकसान
कुमार मंगत का कहना है कि 18 दिसंबर से यशराज स्टूडियो में ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू हो गई थी. अक्षय खन्ना ने मार्च तक की डेट्स दी थीं. उनके लिए कपड़े और लुक पर भी काम हो चुका था. जब अक्षय ने कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया, तो मेकर्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा. एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अक्षय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

जयदीप अहलावत की एंट्री
अब मेकर्स ने तंज कसते हुए कहा कि शायद ‘धुरंधर’ की सक्सेस अक्षय खन्ना के सिर चढ़ गई है. पहले वो मीडिया से दूर रहते थे, लेकिन अब हर जगह दिख रहे हैं. खैर, अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘दृश्यम 3’ अब जयदीप अहलावत के साथ फ्लोर पर जाएगी. जयदीप अहलावत भी एक बेहतरीन एक्टर हैं. उम्मीद है कि वो ‘दृश्यम 3’ में भी अपना कमाल दिखाएंगे. वैसे ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ेंःभाईजान के वो राज जो उनके फैंस भी नहीं जानते! एक्टिंग ही नहीं, इन चीजों में भी माहिर हैं Salman Khan
