Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं.
27 December, 2025
Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के सुल्तान, सलमान खान ने अपने लंबे करियर में हर तरह के कैरेक्टर निभाए हैं. कभी वो चॉकलेट बॉय बनकर लड़कियों का दिल जीतते दिखे, तो कभी एक्शन हीरो बनकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आए. लेकिन पर्दे के पीछे ‘दबंग’ खान की जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो शायद आपको भी हैरान कर देंगी. आज सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी लाइफ के उन्हीं अनसुने और अनछुए किस्सों पर एक नज़र डालते हैं.

असली सपना
एक्टर बनने से पहले सलमान अपने पिता सलीम खान की तरह राइटिंग में करियर बनाना चाहते थे. कम ही लोग जानते हैं कि ‘वीर’ और ‘चंद्रमुखी’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट खुद सलमान ने लिखी है. आज भी शूटिंग के बीच वो नए राइटर्स की कहानियां सुनना और उन्हें सजेशन्स देना पसंद करते हैं.

ऑलराउंडर हैं सल्लू
मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई बीच में छोड़ने के बाद सलमान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने मॉडलिंग भी की थी. वे एक बेहतरीन पेंटर हैं, ये तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वो एक शानदार स्विमर भी हैं? दरअसल, स्कूल के दिनों में उन्होंने नेशनल लेवल पर भारत को रीप्रेजेंट करने का सपना भी देखा था. इतना ही नहीं, सलमान खान ने प्रोफेशनल जैज डांस की भी ट्रेनिंग ली है.

गिटार का शौक
सलमान खान को गिटार बजाने का बहुत शौक है. फिल्म ‘रेस 3’ के गाने ‘सेल्फिश’ के अनप्लग्ड वर्जन में उन्होंने खुद गिटार बजाया है. वहीं, अक्सर लोग ‘मैने प्यार किया’ को उनकी पहली फिल्म मानते हैं, लेकिन सच तो ये है कि सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था.

शानदार रिकॉर्ड
सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनकी लगातार 13 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. ‘दबंग’ से लेकर ‘भारत’ तक, उनकी बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत कायम रही. वो 8 बार साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म देने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Stranger Things के फिनाले का सस्पेंस, क्या सच में खत्म हो जाएगी Hawkins की कहानी? जानें सच्चाई

लाइलाज बीमारी
इतनी शोहरत के बीच सलमान एक गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे हैं जिसे ‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया’ कहा जाता है. इसे ‘सुसाइड डिजीज’ भी कहते हैं क्योंकि इसमें चेहरे की नसों में असहनीय दर्द होता है. सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसकी वजह से उनकी आवाज भी भारी हो गई है. वो रेगुलर चेकअप के लिए अक्सर विदेश जाते रहते हैं.

जब ठुकरा दी ‘बाजीगर’
कम ही लोग जानते हैं कि जिस ‘बाजीगर’ ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया, वो पहले सलमान को ऑफर हुई थी. लेकिन उनके पिता सलीम खान स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहते थे, जिसे मेकर्स ने नहीं माना और सलमान ने फिल्म छोड़ दी. वैसे, सलमान कभी भी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल काम पाने के लिए नहीं करते थे, वो खुद प्रोड्यूसर्स के पास जाकर ऑडिशन देते थे.

यारों के यार
सलमान खुद तो जिम में पसीना बहाते ही हैं, लेकिन वो दूसरों को भी फिट रहने के लिए मजबूर कर देते हैं. उन्होंने ही अनिल कपूर, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे स्टार्स को वर्कआउट के लिए इंस्पायर किया था. फ्रिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ सलमान दोस्ती निभाने में भी सबसे आगे हैं. मुश्किल समय में उन्होंने शाहरुख खान से लेकर गोविंदा और हिमेश रेशमिया तक की मदद की है.

पर्सनल लाइफ
सलमान खान की पर्सनल लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सीज से भी घिरी रही. साल 2002 का हिट-एंड-रन केस हो या काला हिरण शिकार मामला. इसके लिए उन्हें जेल तक जाना पड़ा. ऐश्वर्या राय के साथ उनके अफेयर और फिर विवेक ओबेरॉय के साथ हुए झगड़े ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इन सब विवादों के बीच सलमान का एक सॉफ्ट कॉर्नर भी है. उनकी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में हजारों लोगों की मदद करती है. उनकी पेंटिंग्स, घड़ियों और कपड़ों की सेल से मिलने वाला पैसा चैरिटी में जाता है. खैर, चाहे गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहना हो या हर ईद पर फैंस को अपना दीदार कराना हो, सलमान खान आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar के रहमान डकैत से Sholay के गब्बर सिंह तक, वो फिल्में जहां Villain ने लूट ली महफिल
