Russia Attacked Kyiv: राष्ट्रपति ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग से एक दिन पहले ही रूस ने कीव पर हमला किया है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए.
28 December, 2025
Russia Attacked Kyiv: रूस ने शनिवार को यूक्रेन की राजधानी पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए. यह हमला ट्रंप और जेलेंस्की बीच बातचीत से एक दिन पहले हुआ. सुबह-सुबह हमला शुरू होने के साथ ही कीव में धमाकों की आवाज़ें गूंजने लगीं और यह कई घंटों तक जारी रहा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रविवार को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की तैयारी कर रहे थे, ताकि लगभग चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने पर आगे बातचीत की जा सके.
ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग से पहले हमला
जेलेंस्की ने पत्रकारों को बताया कि वह और ट्रंप कई मामलों पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें डोनेट्स्क और जापोरिज्जिया क्षेत्रों में सुरक्षा गारंटी और क्षेत्रीय मुद्दे शामिल हैं. रूस के भयानक हमले के बाद यूक्रेनी शहर में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई. इससे राजधानी कीव अंधेरे में डुब गई. रूस ने यह हमला तब किया, जब कुछ घंटे पहले ही जेलेंस्की ने घोषणा की थी कि अगर रूस 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमत होता है, तो वे ट्रंप की शांति योजना पर जनमत संग्रह कराने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका-यूक्रेन समझौते के अधिकांश हिस्से तय हैं और पांच दस्तावेज़ों में लिखित रूप दिए जा चुके हैं. सुरक्षा गारंटी को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है. वे रविवार को मार-ए-लागो में ट्रंप से मिलने वाले हैं.
हाइपरसोनिक एयरबैलिस्टिक मिसाइलों से किया हमला
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रात भर बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें जमीन, हवा और समुद्र से लंबी दूरी के सटीक हमला करने वाले हाइपरसोनिक एयरबैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन की सेनाओं और सैन्य-औद्योगिक उद्यमों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऊर्जा बुनियादी ढांचे की सुविधाओं को निशाना बनाया. लेकिन कई रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. मंत्रालय ने कहा कि यह हमला रूस में नागरिक ठिकानों पर यूक्रेन के हमलों के जवाब में किया गया था.
पुतिन की चेतावनी
रूस के जनरल स्टाफ के चीफ, जनरल वालेरी गेरासिमोव ने पुतिन को बताया कि रूसी सैनिकों ने डोनेट्स्क क्षेत्र में मायर्नोहराड पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है. यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कई इलाकों में रूसी सेनाओं द्वारा कब्जा करने की कोशिशों की रिपोर्ट दी, जिसमें मायर्नोहराड भी शामिल है और कीव की सेनाओं ने हुलियाइपोल और बिलोहिरिया के इलाकों में दुश्मन को आगे बढ़ने से रोक दिया. पुतिन ने कहा कि “अगर कीव के अधिकारी इस मामले को शांति से खत्म करने को तैयार नहीं हैं, तो हम स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन में अपने सभी लक्ष्यों को मिलिट्री तरीकों से हासिल करेंगे.”
यह भी पढ़ें- भारत के साथ मुक्त व्यापार से गदगद हुए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री! कहा- ऐतिहासिक डील का मतलब…
