Home Lifestyle ट्रैवल लवर्स ध्यान दें! भारत की ये 6 जगहें हैं वर्ल्ड क्लास, मिलेगा स्वर्ग जैसा नजारा वो भी बजट में

ट्रैवल लवर्स ध्यान दें! भारत की ये 6 जगहें हैं वर्ल्ड क्लास, मिलेगा स्वर्ग जैसा नजारा वो भी बजट में

by Neha Singh
0 comment
Indian World Class Destination

Indian world Class Destination: भारत की इन जगहों के आगे यूरोप भी फेल हैं. यहां आपका भारत के 6 वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन की लिस्ट दी गई है.

31 December, 2025

Indian world Class Destination: क्या आप भी यूरोप घूमने का सपना देखते हैं और नेचर की खूबसूरती का मजा लेना चाहते हैं. लेकिन बजट देखकर हर बार प्लान कैंसिल करना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको भारत की 6 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जिनके आगे विदेश भी फेल हैं. यहां की वादियां, बर्फ और हरियाली आपको स्वर्ग जैसा एहसास कराती हैं. सबसे अच्छी बात है यहां जाने से आपका बजट भी नही हिलेगा. मौका मिलते ही आप अपना बैग पैक करके फैमिली या दोस्तों के साथ निकल जाइए.

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग की खूबसूरती को आपने फिल्मों में देखा होगा. गुलमर्ग में बर्फीली वादियां और अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं, इसलिए इसे ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. अगर आप फोटोज लवर हैं तो यहां आपकी बहुत ही खूबसूरत फोटोज आने वाली हैं. आप स्कीइंग, गोंदोला राइड और बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. शहर के शोर से दूर आपको यहां बहुत शांति मिलेगी.

Gulmarg, Jammu and Kashmir

औली, उत्तराखंड

औली अपने शानदार स्की स्लोप और बर्फ से ढके हिमालय के नजारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यह नंदा देवी और दूसरी चोटियों के शानदार नजारे दिखते हैं, जो यूरोप जैसी वाइब देता है. औली विंटर स्पोर्ट्स के शौकीनों और नेचर लवर्स के लिए आइडियल बनाता है.

खज्जियार, हिमाचल प्रदेश

खज्जियार चारों ओर हरे-भरे घास के मैदानों से घिरा है, जहां घोड़े और देवदार के पेड़ हैं. यहां का शांत और गांव माहौल स्विट्जरलैंड के ल्यूसर्न को टक्कर देता है. खज्जियार झील के आसपास के घास के मैदान इसे भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाते हैं.

Khajjiar, Himachal Pradesh

कूर्ग, कर्नाटक

कूर्ग की धुंध भरी पहाड़ियां, अंगूर के बाग और पुराने पत्थर के होमस्टे इटली के टस्कनी की याद दिलाते हैं. यहां आप सुबह कोहरे और पक्षियों की चहचहाहट के साथ जागते हैं और एक पल के लिए आपको लगेगा कि आप इटली में हैं.

मुन्नार, केरल

मुन्नार में चारों ओर चाय के बागान, धुंध वाली पहाड़ियां और ठंडा मौसम है. यहां कोल्लमलाई और एराविकुलम नेशनल पार्क के पास के नजारे स्कॉटिश हाइलैंड्स जैसे लगते है. सुंदरता और शांति के लिए यह जगह भी बहुत फेमस है. यहां आपको ब्रिटिश काल की इमारते भी देखने को मिलेंगी, जो बिल्कुल विदेशों जैसा एहसास देंगी.

Munnar, Kerala

पुडुचेरी, तमिलनाडु

पुडुचेरी का फ्रेंच क्वार्टर आपको विदेशी वाइब देने के लिए बेस्ट है. यहां की पीली दीवारें, पुरानी इमारते और शांत सड़कें आपका फ्रांस की याद दिलाते हैं. यहां का खाना तमिल और फ्रेंच फ्लेवर का है, जिसमें ताजा सी-फूड के साथ-साथ फ्रेंच पेस्ट्री और क्रोइसैन भी काफी पॉपुलर हैं.

यह भी पढ़ें- ये हैं 2026 में घूमने के लिए दुनिया के 6 सबसे खूबसूरत Travel Destination, जहां आपका सफर बन जाएगा यादगार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?