Russia attacks Ukraine: रात के अंधेरे में रशिया ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. नीचे पढ़ें पूरी डिटेल.
09 January, 2026
Russia attacks Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर जंग की आग में झुलस रही है. शुक्रवार सुबह रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से वहां जोरदार हमला किया. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यूक्रेनी के अधिकारियों के मुताबिक ये हमला रात के सन्नाटे में हुआ, जब लोग सो रहे थे और पूरा शहर ठंड से जकड़ा हुआ था. बड़ी बात ये है कि इस हमले का असर सिर्फ कीव तक सीमित नहीं रहा. पश्चिमी शहर ल्वीव में भी रूस ने अहम बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. ल्वीव के मेयर आंद्रिय सादोवी ने बताया कि यहां एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. यूक्रेन की एयरफोर्स के पश्चिमी कमांड के अनुसार, ये मिसाइल करीब 13,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. हालांकि, ये किस तरह की मिसाइल थी, इसकी जांच अभी जारी है.
कई इलाकों में तबाही
कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तिमूर तकाचेंको ने बताया कि राजधानी के कई जिलों में हमले का असर देखा गया. डेसन्यान्स्की जिले में एक ड्रोन बहुमंजिला इमारत की छत से टकरा गया. उसी इलाके में एक और जगह पर रिहायशी इमारत के पहले दो मंजिलों को गंभीर नुकसान पहुंचा. ड्निप्रो जिले में ड्रोन के टुकड़े एक ऊंची इमारत से टकराए, जिससे आग लग गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ेंः हादी की हत्या में 17 लोगों को बनाया आरोपी, बांग्लादेश पुलिस बोली- अवामी लीग इसकी जिम्मेदार
लोग हुए परेशान
हमले के बाद राजधानी के कई हिस्सों में बिजली और पानी की सप्लाई ठप हो गई. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि आपात सेवाएं हालात को काबू में लाने में जुटी हैं, लेकिन ठंड और लगातार अलर्ट के बीच आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि रूस ने ये हमला ऐसे समय पर किया, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कुछ घंटे पहले ही देश को चेतावनी दी थी कि रूस बड़े लेवल पर आक्रामक कार्रवाई की तैयारी में है. जेलेंस्की के मुताबिक रूस राजधानी की कड़ाके की ठंड का फायदा उठाना चाहता है. सड़कों पर बर्फ जमने से हालात और खतरनाक हो जाते हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य भी मुश्किल हो सकता है.
खतरा बरकरार
लगातार हमलों के बीच कीव में डर और बेचैनी का माहौल है. रातें सायरनों और धमाकों के बीच गुजर रही हैं, और आम लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं. वॉर का ये दौर एक बार फिर याद दिला रहा है कि यूक्रेन में शांति अभी दूर है और आम नागरिक इसकी सबसे बड़ी कीमत चुका रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः रूसी तेल खरीदने वालों के खिलाफ US का एक्शन, ट्रंप ने दी बिल को हरी झंडी; निशाने पर भारत-चीन!
