Home Lifestyle January में भी मिलेगी ताजा हवा, भारत की इन 5 जगहों पर होगी फेफड़ों की पार्टी और स्मॉग से आजादी

January में भी मिलेगी ताजा हवा, भारत की इन 5 जगहों पर होगी फेफड़ों की पार्टी और स्मॉग से आजादी

by Preeti Pal
0 comment
January में भी मिल सकती है सुकून की ताजा हवा, भारत की इन 5 जगहों पर होगी फेफड़ों की पार्टी और स्मॉग से आजादी

5 Place to Visit in January: नए साल के पहले महीने में अपने फेफड़ों को थोड़ा प्यार दीजिए और शहर के धुएं को पीछे छोड़कर साफ-सुथरी वादियों में निकल पड़िए.

09 January, 2026

5 Place to Visit in January: नया साल शुरू होते ही हम सब अपने पुराने रूटीन में वापस लौट आते हैं. ऑफिस की लाइफ शुरू हो जाती है, बच्चों के स्कूल खुल जाते हैं और सूटकेस वापस अपनी जगह चले जाते हैं. लेकिन एक चीज जो हमारा पीछा नहीं छोड़ती, वो है शहरों की दमघोंटू हवा. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे महानगरों में छाई धुंध और बढ़ता AQI सुबह की सैर को भी मुश्किल बना देता है. ऐसे में अगर आप भी इस ग्रे स्मोक से परेशान हैं और गहरी, ताजी सांस लेना चाहते हैं, तो जनवरी का महीना आपके लिए बेहतरीन मौका है. आप साल की शुरुआत किसी ऐसे सफर से कर सकते हैं जहां सुबह की हवा में पेड़ों की खुशबू हो और दूर-दूर तक नीला साफ आसमान नजर आए. ऐसे में आज आपके लिए भारत की उन 5 जगहों की लिस्ट लाए हैं जहां का AQI जनवरी में भी शानदार रहता है.

मनाली, हिमाचल प्रदेश

अगर हम आपसे कहें कि इस समय देश की सबसे साफ हवा मनाली में है, तो चौंकने की जरूरत नहीं है. मनाली का AQI सिर्फ 55 के आसपास बना हुआ है. सुबह-सुबह ओल्ड मनाली की शांत गलियों में टहलना या ब्यास नदी के किनारे बर्फ की हल्की परत के बीच घूमना आपके मन को अलग ही सुकून से भर देगा. सोलंग वैली में बर्फ के साथ खेलने का मजा तो है ही, लेकिन अटल टनल की तरफ जाने वाली सड़क जो नजारे दिखाती है, उसे आप जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. यहां की हवा इतनी साफ है कि आपको अपनी आंखों और सांसों में फर्क साफ महसूस होने लगेगा

धर्मशाला और मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल का यह खूबसूरत हिस्सा 68 के AQI के साथ आपका स्वागत करने के लिए तैयार रहता है. जनवरी की कड़ाके की ठंड में जब आप मैक्लोडगंज की गलियों में कैफे खुलने से पहले सैर पर निकलते हैं, तो वो अलग ही एक्सपीरियंस होता है. धौलाधार की पहाड़ियां सर्दियों में जितनी साफ दिखती हैं, उतनी शायद ही किसी और मौसम में नजर आएं. जंगलों के बीच छोटे-छोटे रास्ते आपको कुदरत के और करीब ले जाएंगे. शाम को किसी मोनेस्ट्री के रास्ते पर टहलना या फायरप्लेस के पास बैठकर पहाड़ों को ढलते सूरज की रोशनी में देखना सुकून देता है.

यह भी पढ़ेंःये हैं 2026 में घूमने के लिए दुनिया के 6 सबसे खूबसूरत Travel Destination, जहां आपका सफर बन जाएगा यादगार

ऊटी, तमिलनाडु

अगर आप नॉर्थ इंडिया की हड्डियां कपाने वाली ठंड से बचना चाहते हैं और साफ हवा भी चाहते हैं, तो ऊटी जाएं. यहां का AQI 60 के करीब रहता है. सुबह के समय बोटैनिकल गार्डन की सैर और झील के किनारे धुंध को छंटते हुए देखना आपको ताजगी से भर देगा. लवडेल और कुन्नूर के चाय के बागान जनवरी में अपनी हरियाली के चरम पर होते हैं. साफ आसमान होने पर नीलगिरी की पहाड़ियों का नजारा किसी पेंटिंग जैसा लगता है.

कोडाइकनाल, तमिलनाडु

कोडाइकनाल में जनवरी की हवा 71 AQI के साथ आपको नई ताज़गी से भर देगी. यहां आप बिना किसी मास्क के घंटों बाहर बिता सकते हैं. कोडाई लेक के चारों तरफ टहलना या कोकर्स वॉक पर चढ़ना आपकी छुट्टियों को यादगार बना देगा. भीड़ कम होने की वजह बेयर शोला फॉल्स के पास का जंगल और भी शांत महसूस होता है. रात के टाइम यहां का आसमान इतना साफ होता है कि आप तारों को घंटों निहार सकते हैं.

लैंडौर, उत्तराखंड

मसूरी के पास बसी छोटी सी छावनी लंढौर 69 के AQI के साथ आपका दिल खोलकर स्वागत करेगी. ये जगह उन लोगों के लिए जन्नत है जिन्हें पैदल चलना पसंद है. लंढौर में घूमते हुए आपको ब्रिटिश एरा जैसी फीलिंग आएगी. चार दुकान के पास चाय की चुस्की लेते हुए सुबह बिताना और फिर लंढौर बेकहाउस की खुशबू के बीच पुरानी कोठियों के पास से गुजरना एक अलग ही अहसास है. यहां आप खुद को हिमालय की चोटियों के करीब पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः यूरोप घूमने का है प्लान तो अभी कटा लें टिकट, ये 5 देश हैं सबसे सस्ते, यादगार होगी ट्रिप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?