US Operation Hawkeye: अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने जानकारी दी कि, उन्होंने सीरिया में (ISIS) के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है.
11 January, 2026
US Operation Hawkeye: अमेरिका ने फिर एक बार सीरिया में एयर स्ट्राइक की है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह किया है. अमेरिका ने यह स्ट्राइक जवाबी हमले के तौर पर की है. पिछले महीने सीरिया में हुए हमले में दो US सैनिक और एक अमेरिकी सिविलियन इंटरप्रेटर मारे गए थे. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, US ने पार्टनर फोर्स के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर हमले किए, जो दोपहर 12:30 बजे ET पर हुए. इन हमलों में पूरे सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कई ठिकानों पर हमला किया गया.
ISIS के खिलाफ चलाया ‘ऑपरेशन हॉकआई’
शनिवार के अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि, ‘आज, ईस्टर्न टाइम के हिसाब से दोपहर करीब 12:30 बजे, U.S. सेंट्रल कमांड (CENTCOM) की सेनाओं ने, पार्टनर सेनाओं के साथ मिलकर, पूरे सीरिया में ISIS के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए. ये हमले ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा हैं, जिसे 19 दिसंबर, 2025 को प्रेसिडेंट ट्रंप के कहने पर शुरू किया गया था और इसकी घोषणा की गई थी. यह हमला 13 दिसंबर, 2025 को सीरिया के पल्मायरा में U.S. और सीरियाई सेनाओं पर हुए जानलेवा ISIS हमले के सीधे जवाब में किया गया था. एक ISIS आतंकवादी ने हमला किया था, जिसमें दो अमेरिकी सैनिकों और एक U.S. सिविलियन इंटरप्रेटर की दुखद मौत हो गई थी.’
— U.S. Central Command (@CENTCOM) January 10, 2026
‘दुश्मन को ढूंढकर मारेंगे’
अमेरिका ने ISIS को कड़ा संदेश देते हुए लिखा ‘आज के हमलों में पूरे सीरिया में ISIS को निशाना बनाया गया, जो हमारे लड़ाकों के खिलाफ इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से खत्म करने, भविष्य के हमलों को रोकने और इस इलाके में अमेरिकी और पार्टनर सेनाओं की रक्षा करने के हमारे लगातार कमिटमेंट का हिस्सा है. U.S. और कोएलिशन सेनाएं उन आतंकवादियों का पीछा करने के लिए पक्की हैं जो यूनाइटेड स्टेट्स को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. हमारा संदेश पक्का है- अगर आप हमारे लड़ाकों को नुकसान पहुँचाते हैं, तो हम आपको दुनिया में कहीं भी ढूंढकर मार डालेंगे, चाहे आप इंसाफ से बचने की कितनी भी कोशिश करें.’
अमेरिकी सैनिकों की मौत
बता दें, 13 दिसंबर, 2025 को सीरिया में ISIS के हमले में दो अमेरिकी सैनिक मारे गए थे, जिसके बाद अमेरिका ने ISIS के खिलाफ आपरेशन हॉकआई की शुरुआत की. इसे 19 दिसंबर,2025 को शुरू किया गया. मारे गए सैनिकों की पहचान आयोवा नेशनल गार्ड सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस टोवर, 25, और सार्जेंट विलियम नैथेनियल हॉवर्ड, 29 के रूप में हुई है. दोनों सैनिक इस साल की शुरुआत में मध्य पूर्व में तैनात अमेरिकी सैन्य टुकड़ी का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें- ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए US को करना होगा इन चुनौतियों का सामना? अब ट्रंप ने दिया ये बयान
