Father Killed Son: यूपी के बांदा में एक पिता ने अपने ही डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर दी और शव को यमुना में फेंक दिया.
11 January, 2026
Father Killed Son: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक हैवान पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसने लाश को छुपाने के लिए उसे यमुना नदी में फेंक दिया. बच्चे की मां ने पुलिस को जानकारी दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
इकलौते बेटे का किया कत्ल
सर्किल ऑफिसर (सदर) राजवीर सिंह गौर ने कहा कि पचकौरी गांव में अपने मायके में रह रही एक महिला ने 7 जनवरी को FIR दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसका पति राजेंद्र 5 जनवरी की रात उनके इकलौते बेटे कार्तिक को ले गया. शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शुक्रवार को फतेहपुर जिले के धनुहान डेरा के रहने वाले राजेंद्र (32) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. सर्किल ऑफिसर ने कहा कि पूछताछ के दौरान, उसने अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या करने और लाश को यमुना नदी में फेंकने की बात कबूल की.
शराब का आदी था पिता
पुलिस ने जानकारी दी कि राजेंद्र शराब का आदी है और उसकी पत्नी शारदा, शादी में अनबन के कारण अपने मायके में रह रही थी. राजेंद्र अपनी पत्नी से मिलने गया था. इस दौरान दोनों में किसी बात पर झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर राजेंद्र अपने डेढ़ साल के अपने बेटे को लेकर घर से निकल गया. पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि उसने अपने बेटे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को यमुना में फेंक दिया. जब मां को बच्चा नहीं मिला तो उसने तलाश की और पुलिस में शिकायत की.
पूरी परिवार को खत्म करने की बात कहता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था और लाश को बरामद करने की कोशिशें जारी हैं. परिजनों ने बताया कि पिता शराब पीता था और मानसिक रूप से ठीक नहीं था. पहले उसकी दो बेटियों की मौत हो गई थी, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. वह अक्सर पूरे परिवार को खत्म करने की बात कहा करता था. फिलहाल पुलिस बच्चे के शव की तलाश कर रही है, लेकिन नदी का बहाव ज्यादा होने के कारण अभी तक शव नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें- ओडिशा में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग घायल; मुख्यमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा
