Home Top News ‘तुरंत ईरान छोड़ें’, भारतीय दूतावास ने नागिरकों के लिए जारी की एडवाइजरी, शुरू होने वाली है जंग?

‘तुरंत ईरान छोड़ें’, भारतीय दूतावास ने नागिरकों के लिए जारी की एडवाइजरी, शुरू होने वाली है जंग?

by Neha Singh
0 comment
MEA Advisory for Indians

MEA Advisory for Indians: ईरान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागिरकों को तुरंत ईरान छोड़ने का आदेश दिया है.

14 January, 2026

MEA Advisory for Indians: ईरान में हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसा के बीच भारत सरकार ने ईरान में रह रहे अपने नागिरकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागिरकों को तुरंत ईरान छोड़ने का आदेश दिया है. पिछले दस दिनों में यह भारत सरकार की दूसरी एडवाइजरी है, इससे पता चलता है कि ईरान में भारतीयों के लिए हालात कितने गंभीर है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ईरान में किसी भी वक्त जंग का ऐलान हो सकता है.

‘तुरंत ईरान छोड़ने के आदेश’

भरतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा है कि, हालात को देखते हुए ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों (छात्र, तीर्थयात्री, व्यवसायी और पर्यटक) को सलाह दी जाती है कि वे वाणिज्यिक उड़ानों सहित परिवहन के उपलब्ध साधनों से ईरान छोड़ दें. यह दोहराया जाता है कि सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ को उचित सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध या प्रदर्शन वाले क्षेत्रों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखनी चाहिए.

हेल्पलाइन नंबर जारी

एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने पासपोर्ट और आईडी को संभालकर अपने पास रखें. उनसे अनुरोध है कि इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करें. भारतीय दूतावास की आपातकालीन संपर्क हेल्पलाइन नीचे दी गई हैं

  • हेल्पलाइन नीचे दी गई हैं +989128109115; +989128109109;
  • मोबाइल नंबर है +989128109102; +989932179359.
  • ईमेल:cons.tehran@mea.gov.in

ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस लिंक (https://www.meaers.com/request/home) पर रजिस्ट्रेशन करें. यह लिंक एम्बेसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. अगर कोई भारतीय नागरिक ईरान में इंटरनेट की दिक्कतों की वजह से रजिस्टर नहीं कर पाता है, तो भारत में उनके परिवारों से अनुरोध है कि वे रजिस्टर करें.

ईरान में बढ़ती हिंसा

ईरान में पिछले दो हफ्ते से सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. ये विरोध प्रदर्शन एक गंभीर आर्थिक संकट के साथ शुरू हुए थे, लेकिन अब ये सरकार को हटाने की मांग तक पहुंच गए हैं. अब प्रदर्शनकारी ईरान से खामेनेई की इस्लामिक सरकार को हटाने की मांग कर रहे हैं. ईरानी सरकार प्रदर्शन को दबाने के लिए बल का प्रयोग कर रही है, जिसके बाद से यह विरोध प्रदर्शन हिंसक होते जा रहा है. अब तक इस हिंसा में 2000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. अमेरिका लगाातार ईरान पर नजर बनाए हुए है और उसे प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्यवाई रोकने की धमकी दे रहा है.

यह भी पढ़ें- ट्रंप की धमकी का असर नहींः खामेनेई सरकार का कड़ा रुख, प्रदर्शनकारियों को मिलेगी फांसी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?