Home Lifestyle शादी हो या ऑफिस, Yami Gautam का कम्फर्टेबल देसी स्टाइल है हर लड़की की पहली पसंद, देखें उनके 6 शानदार लुक्स

शादी हो या ऑफिस, Yami Gautam का कम्फर्टेबल देसी स्टाइल है हर लड़की की पहली पसंद, देखें उनके 6 शानदार लुक्स

by Preeti Pal
0 comment
शादी हो या ऑफिस, Yami Gautam का कम्फर्टेबल देसी स्टाइल है हर लड़की की पहली पसंद, देखें उनके 6 शानदार लुक्स

Yami Gautam Indian look: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से भी फैंस की फेवरेट हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उनके बेस्ट देसी लुक्स की झलक लाए हैं.

15 January, 2026

Yami Gautam Indian look: एक्ट्रेस यामी गौतम का देसी अंदाज़ हमेशा फैंस के दिल में उतर जाता है. उनकी सादगी और क्लासिक स्टाइल हर किसी को पसंद आ जाता है. ग्रैंड और लाउड फैशन के दौर में, यामी का एलिगेंस और सोबर स्टाइल परफेक्ट लगता है. उनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो स्टाइल में कम्फर्ट को पहले रखती हैं. यही वजह है कि यामी गौतम एथनिक आउटफिट्स में हमेशा एफर्टलेसली राइट वाली फीलिंग देती हैं. चाहे साड़ी हो या कुर्ता सेट, यामी की पसंद हमेशा उन पर सूट करती है. एक्ट्रेस का सिग्नेचर नेचुरल मेकअप और स्टाइलिंग उनके लुक को और भी खास बना देती है. ऐसे में अगर आप भी यामी की तरह परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो उनके एथनिक लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

ऑर्गेंजा सूट

म्यूटेड गोल्ड कलर के ऑर्गेंजा आउटफिट में यामी बहुत ही कमाल लग रही हैं. इस लाइटवेट फैब्रिक पर एप्लिक वर्क और कढ़ाई का काम उनके आउटफिट को लग्ज़री लुक दे रहा था. बालों को पीछे बांधकर और मिनिमल जूलरी पहनकर यामी ने सारा ध्यान आउटफिट की कारीगरी पर बनाए रखा. उनका ड्यूई स्किन, डिफाइन आइज़ और न्यूड लिप्स वाला मेकअप यामी के टाइमलेस लुक को और रॉयल बना रहा था.

शरारा

रॉ मैंगो के डार्क टील कलर के सूट में यामी ने साबित किया कि कैसे बिना तामझाम वाले लुक में ग्रेसफुल लग सकते हैं. इस आउटफिट में लेयरिंग और सॉफ्ट स्ट्रक्चर था, जो इसे फेस्टिव और फॉर्मल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट बनाता है. स्टेटमेंट इयररिंग्स और वॉर्म टोन्ड मेकअप के साथ, यामी ने अपने लुक को कम्पलीट किया.

फ्लोरल साड़ी

एक्वा फ्लोरल प्रिंट्स वाली सिल्क साड़ी में, यामी ने क्लासिक इंडियन ड्रेसिंग को खूबसूरती से पेश किया. ये कलर ट्रेडिशन और मॉर्डन एलिगेंस का परफेक्ट बैलेंस बना रहा था. मिनिमल एक्सेसरीज और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल ने यामी गौतम के इस लुक को कम्फर्टेबल बनाए रखा, जबकि उनका फ्रेश फेस्ड मेकअप एक्ट्रेस के सिग्नेचर नेचुरल एस्थेटिक को शो कर रहा था.

 यह भी पढ़ेंः शाही अंदाज की हुई वापसी, जानें Farshi Salwar Suit क्यों है इस Winter Fashion का नया रॉयल स्टेटमेंट?

पिंक विद पर्पल

वाइब्रेंट पिंक कुर्ता सेट में, फेस्टिव ड्रेसिंग के स्टाइल टिप्स दिए. उनके सूट पर गोल्डन कलर की कढ़ाई थी. क्लीन लाइन्स, ट्रेडिशनल मोटिफ्स और रिच कलर ने एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. स्टेटमेंट इयररिंग्स और नेचुरल लिप्स के साथ, ये लुक एकदम परफेक्ट लग रहा था.

गेस्ट लुक

मस्टर्ड येलो कलर के कुर्ता सेट में यामी गौतम बला की खूबसूरत लग रही हैं. रिलैक्स्ड फिटिंग और जेंटल कलर यामी पर खूब खिल रहा था. मिनिमल ज्वैलरी और उनके सिग्नेचर नेचुरल मेकअप के साथ ये लुक काफी इंस्पायरिंग लगा.

पेस्टल शेड

क्रीम कलर की साड़ी में यामी गौतम इतनी खूबसूरत लग रही हैं, कि उनसे नज़र हटाना मुश्किल है. इस तरह का लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जो इंडियन लुक में फ्यूज़न क्रिएट करना चाहती हैं. शॉर्ट हेयर, मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक को और खास बनाया.

 यह भी पढ़ेंः बिना मेहनत के पाना है सेलिब्रिटी वाला लुक? तो एवरग्रीन साड़ियों के इन 6 ऑप्शन्स को जरूर करें ट्राई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?