Home मनोरंजन Bollywood के लिए ‘धुरंधर’ रहा 2025 का साल, इन स्टार्स ने तोड़े रिकॉर्ड, सबसे ऊपर Ranveer Singh का नाम

Bollywood के लिए ‘धुरंधर’ रहा 2025 का साल, इन स्टार्स ने तोड़े रिकॉर्ड, सबसे ऊपर Ranveer Singh का नाम

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood के लिए 'धुरंधर' रहा 2025 का साल, इन स्टार्स ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड, सबसे ऊपर Ranveer Singh का नाम

Bollywood 2025: बीता साल बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा. 2025 में कई फिल्मों ने हिंदी सिनेमा के पिछले कई सालों के रिकॉर्ड्स तोड़े. ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि पिछला साल बॉलीवुड की दमदार वापसी का साल था.

17 January, 2026

Bollywood 2025: भारतीय सिनेमा के लिए साल 2025 एक ऐसा ऐतिहासिक मोड़ लेकर आया, जिसने बॉलीवुड क्रिटिक्स के मुंह बंद कर दिए. पिछले कुछ सालों से हिंदी फिल्मों पर मंडरा रहा खतरा अब पूरी तरह से टल चुका है. रिकॉर्ड-तोड़ कमाई और ऑडियन्स के जबरदस्त एक्साइटमेंट के साथ, बॉलीवुड ने न सिर्फ सिनेमाघरों में अपनी बादशाहत फिर से कायम की है, बल्कि कमाई के मामले में पिछले 13 सालों के सभी रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

Dhurandhar
Dhurandhar

साउथ का दबदबा हुआ कम

साल 2025 की इस शानदार सक्सेस का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं रणवीर सिंह. उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया कि पुराने सभी रिकॉर्ड्स इसके सामने बौने लगने लगे हैं. आंकड़ों की बात करें तो हिंदी फिल्म सेगमेंट ने बीते साल टोटल 5,504 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कमाई की. ये साल 2012 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिलचस्प बात ये है कि इस सक्सेस में साउथ की डब फिल्मों का सपोर्ट काफी कम रहा. साल 2024 में जहां हिंदी बॉक्स ऑफिस का 31 प्रतिशत हिस्सा साउथ की डब फिल्मों से आता था. वहीं, 2025 में ये कलेक्शन घटकर सिर्फ 7 प्रतिशत रह गया. इस बार असली चमक ओरिजिनल हिंदी कंटेंट की रही, जिसने अकेले ही 5,113 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.

 यह भी पढ़ेंः AI का गजब कमाल! अगर 80 के दशक में बनती Dhurandhar, तो कुछ ऐसी होती Amitabh-Vinod की टक्कर

chhava
chhava

100 करोड़ी की लाइन

साल 2025 की सक्सेस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते साल 15 ओरिजिनल हिंदी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. वहीं, 2024 में सिर्फ 6 फिल्में ही इस क्लब में शामिल हो पाई थीं. ‘धुरंधर’, ‘छावा’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने मिलकर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया, जो बॉलीवुड की कुल कमाई का लगभग 37 प्रतिशत हिस्सा है.
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ न सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन चुकी है. मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX के मुताबिक, दिसंबर का महीना कोविड-19 के बाद का तीसरा सबसे सक्सेसफुल मंथ रहा. इस टाइम सुबह के शो से लेकर देर रात के मूवी शो हाउसफुल रहे हैं.

Mahavatar
Mahavatar

साउथ फिल्मों का हाल

2025 में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली बाकी फिल्मों की लिस्ट में ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’, एनिमेटेड मूवी ‘महावतार नरसिम्हा’, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’, अजय देवगन की ‘रेड 2’, कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’, हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’, आयुष्मान खुराना की ‘थामा’, अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 2’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का नाम शामिल है. इसके अलावा जहां पिछले साल एक तरफ हिंदी फिल्मों का दबदबा बढ़ा, वहीं साउथ फिल्मों यानी तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में बनी फिल्मों का कलेक्टिव मार्केट शेयर 48 प्रतिशत से गिरकर 44 प्रतिशत पर आ गया. दूसरी तरफ, हॉलीवुड और इंटरनेशनल फिल्मों ने भी भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाई और 10 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की.

पुरानी यादों का फायदा

वैसे, 2025 में सिर्फ नई फिल्मों ने ही नहीं, बल्कि री-रिलीज हुई पुरानी फिल्मों ने भी ऑडियन्स को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी हासिल की. पिछले साल पुरानी फिल्मों की टोटल कमाई मे 1.5 प्रतिशत रही. इसमें हर्षवर्धन राणे की ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज में 40 करोड़ रुपये कमाकर सबको हैरान कर दिया. वहीं, सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी कल्ट फिल्म ‘शोले’ को भी जब दोबारा रिलीज किया गया, तो इसे देखने के लिए 15,000 से ज्यादा लोग थिएटर पहुंचे. ऐसे में कहा जा सकता है कि, साल 2025 बॉलीवुड के लिए गोल्डन ईयर रहा. ओरिजिनल कहानियों और स्टार पावर के दम पर हिंदी सिनेमा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ऑडियन्स के दिल का रास्ता सिल्वर स्क्रीन से होकर ही गुजरता है.

 यह भी पढ़ेंः Border 2 से पहले दिल में भर लीजिए जोश, इन 5 बॉलीवुड फिल्मों में देखें Indian Force का असली दम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?