Home लीगल न्यूज़ Administrative Allocation of Spectrum: SC ने 2जी स्पेक्ट्रम फैसले पर केंद्र की याचिका स्वीकार करने से किया इनकार, क्या रही वजह?

Administrative Allocation of Spectrum: SC ने 2जी स्पेक्ट्रम फैसले पर केंद्र की याचिका स्वीकार करने से किया इनकार, क्या रही वजह?

by Live Times
0 comment
SC refuses to accept Centre's petition on 2G spectrum decision, what is the reason?

Administrative Allocation of Spectrum: सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अपने 2012 के फैसले में संशोधन की मांग वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. इसमें कहा गया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों को शिफ्ट या अलग करते समय राज्य के लिए नीलामी प्रक्रिया को अपनाना जरूरी था.

02 May, 2024

Administrative Allocation of Spectrum: सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट की रजिस्ट्री ने सरकार की याचिका को ‘गलत नीयत’ और फैसले की समीक्षा के बहाने स्पष्टीकरण मांगने की कोशिश करार दिया. सुप्रीम कोर्ट रूल, 2013 के आदेश 15 नियम पांच के तहत रजिस्ट्रार ने याचिका लेने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस नियम के मुताबिक कि रजिस्ट्रार ऐसी याचिकाओं को लेने से इनकार कर सकता है, जिसमें कोई सही वजह नहीं है या वजह बहुत छोटी है या वजह निंदनीय है. हालांकि याचिकाकर्ता इस तरह के आदेश के खिलाफ 15 दिन में प्रस्ताव के जरिए कोर्ट में अपील कर सकता है. इसके अनुसार, केंद्र रजिस्ट्रार के आदेश के खिलाफ अपील कर सकता है.

2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस रद्द

2 फरवरी 2012 को दिए आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2008 में टेलिकॉम मिनिस्टर ए. राजा के कार्यकाल में कंपनियों को दिए गए 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस रद्द कर दिए थे. 22 अप्रैल को, केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की कोर्ट में याचिका दायर की थी.याचिका को सुनवाई के लिए तत्काल लिस्टेड करने की मांग करते हुए अटॉर्नी जनरल ने पीठ से कहा था कि इस याचिका में 2012 के फैसले में संशोधन की मांग की गई है, क्योंकि केंद्र सरकार कुछ और मामलों में भी 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस देना चाहती है. इस साल 22 मार्च को, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में राजा और 16 अन्य को बरी करने के खिलाफ CBI की अपील को स्वीकार कर लिया था.

क्यों चर्चा में आया यह मामला?

केंद्र सरकार ने गैर व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में छूट देने की मांग की. एनजीओ पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने केंद्र की याचिका का विरोध किया. इसी एनजीओ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 2012 का फैसला दिया था.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?