Home मनोरंजन Kriti Sanon से R Madhavan तक, वो 7 स्टार्स जिन्होंने Engineering छोड़कर दिल की सुनी; आज कर रहे हैं इंडस्ट्री पर राज

Kriti Sanon से R Madhavan तक, वो 7 स्टार्स जिन्होंने Engineering छोड़कर दिल की सुनी; आज कर रहे हैं इंडस्ट्री पर राज

by Preeti Pal
0 comment
Kriti Sanon से R Madhavan तक, वो स्टार्स जिन्होंने Engineering छोड़कर दिल की सुनी; आज कर रहे हैं इंडस्ट्री पर राज

Celebrities Who Left Engineering: अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड स्टार्स ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते, तो आप गलत हैं. आज आपके लिए उन स्टार्स की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इनमें से कुछ ने इस अधूरा छोड़ दिया और एक्टर बनने का सपना पूरा किया.

19 January, 2026

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में हर कोई अपनी किस्मत आज़माने आता है. वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एक्टिंग के लिए अपने जमे-जमाए करियर और पढ़ाई को दांव पर लगा दिया. कम ही लोग जानते हैं कि हमारे फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स कभी कोडिंग, सर्किट और मशीनों के बीच अपना दिन बिताते थे. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े नाम असली लाइफ में इंजीनियर रह चुके हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन एक्टर्स की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टेक्निक को अलविदा कहकर सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई.

कृति सेनन

लिस्ट की शुरुआत करते हैं नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन के साथ, जो आज बॉलीवुड की टॉप एक्सेसेस में शामिल हैं. उन्होंने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन’ में बी.टेक किया है. कृति पढ़ाई में काफी होशियार थीं और उनके ग्रेड्स भी अच्छे आते थे. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद फिल्मों का रुख किया और फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

कार्तिक आर्यन

ग्वालियर के रहने वाले कार्तिक आर्यन एक ऐसी फैमिली से आते हैं जहां लगभग सभी डॉक्टर हैं. उन्होंने नवी मुंबई से ‘बायोटेक्नोलॉजी’ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की. पढ़ाई के बीच ही वो चुपके से ऑडिशन देने जाते थे और एक्टिंग वर्कशॉप में भी हिस्सा लेते थे. कई बार रिजेक्शन झेलने के बाद उन्हें ‘प्यार का पंचनामा’ मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में काफी आगे थे. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था. उन्हें स्पेस साइंस और एस्ट्रोफिजिक्स में काफी इंटरेस्ट था. वो एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे. हालांकि, एक्टिंग के जुनून ने उन्हें थिएटर की तरफ खींच लिया और वो पढ़ाई बीच में छोड़कर मुंबई आ गए. ‘काय पो छे!’ से लेकर ‘छिछोरे’ तक, उन्होंने अपनी हर फिल्म में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया.

 यह भी पढ़ेंःसच में कम काम मिलने से दुखी हैं A R Rahman? विवादों के बीच लिया यू टर्न, जानें क्या है बवाल की जड़

आर माधवन

आर माधवन ने जमशेदपुर और कोल्हापुर से इलेक्ट्रॉनिक्स में अपनी पढ़ाई पूरी की. वह पढ़ाई में इतने आगे थे कि उन्होंने कनाडा में कल्चरल एंबेसडर बनकर भारत को रीप्रेजेंट किया. डिग्री पूरी करने के बाद जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा, तो ‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी फिल्मों से वो रातों-रात नेशनल क्रश बन गए. आज वो इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शामिल हैं.

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि एक क्वालिफाइड आर्किटेक्चरल इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से डिग्री ली और एक विदेशी फर्म में काम भी किया. लेकिन उन्हें हीरो बनना था, तो फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री मार ली.

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने दिल्ली के गुरु तेघ बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की और सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब भी की. हालांकि, कोडिंग की दुनिया उन्हें ज्यादा टाइम तक बांधकर नहीं रख पाई. टीवी ऑडिशन से शुरू हुआ तापसी का सफर आज उन्हें बॉलीवुड की सबसे पावरफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में खड़ा कर चुका है.

अमीषा पटेल

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से रातों रात स्टार बनने वालीं अमीषा पटेल ने अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से ‘बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग’ की पढ़ाई की थी. बाद में उन्होंने अपना कोर्स बदलकर इकोनॉमिक्स कर लिया. फॉरेन से इतनी बड़ी डिग्री लेने के बाद वो बॉलीवुड की तरफ खिंची चली आईं.

 यह भी पढ़ेंः ‘पता नहीं लौटूंगी या नहीं..’, नेहा कक्कड़ ने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से लिया ब्रेक! रिलेशन या वर्क प्रेशर?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?