Home Top News सितारों को छूने वाली सुनीता विलियम्स NASA से रिटायर, जानें उनके शानदार रिकॉर्ड्स

सितारों को छूने वाली सुनीता विलियम्स NASA से रिटायर, जानें उनके शानदार रिकॉर्ड्स

by Neha Singh
0 comment
Sunita Williams Retired

Sunita Williams Retired: सुनीता विलियम्स अब NASAस्पेस एजेंसी से रिटायर हो गई हैं. उन्होंने अपने 27 साल के शानदार अंतरिक्ष सफर का अंत कर दिया है.

21 January, 2026

सितारों को छूने वाली और दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाली एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अब NASAस्पेस एजेंसी से रिटायर हो गई हैं. उन्होंने अपने 27 साल के शानदार अंतरिक्ष सफर का अंत कर दिया है. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तीन मिशन पूरे किए और कई ह्यूमन स्पेसफ्लाइट रिकॉर्ड बनाए. 60 साल की विलियम्स अभी भारत आई हुई हैं. मंगलवार दोपहर को, उन्होंने यहां अमेरिकन सेंटर में हुए एक इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लिया.

भारत आई सुनीता

गलवार को विलियम्स ने दिल्ली के अमेरिकन सेंटर में “आइज़ ऑन द स्टार्स, फीट ऑन द ग्राउंड” नाम के एक इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि भारत आना घर लौटने जैसा था. बता दें, सुनीता विलियम्स की जड़ें भी भारत से जुड़ी हैं, उनके पिता गुजरात से हैं. बातचीत के दौरान, उन्होंने उस समय के अपने अनुभव शेयर किए जब वह स्पेस में फंस गई थीं, जब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए आठ दिन का मिशन उनके लिए ज़िंदगी भर की चुनौती बन गया था, क्योंकि उनकी बोइंग स्पेस फ्लाइट में कुछ दिक्कतें आ गईं, जिससे उन्हें ऑर्बिट में नौ महीने से ज़्यादा समय तक रहना पड़ा.

स्पेस में बिताए 608 दिन

विलियम्स ने स्पेस में कुल 608 दिन बिताए है. NASA एस्ट्रोनॉट द्वारा स्पेस में कुल समय की लिस्ट में दूसरे स्थान पर. वह किसी अमेरिकी द्वारा सबसे लंबी सिंगल स्पेसफ्लाइट की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं, जो NASA एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ बराबरी पर हैं, दोनों ने NASA के बोइंग स्टारलाइनर और स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के दौरान 286 दिन बिताए थे. विलियम्स ने कुल 62 घंटे और 6 मिनट के नौ स्पेसवॉक भी पूरे किए, जो किसी महिला द्वारा सबसे ज़्यादा स्पेसवॉक समय और अब तक की कुल स्पेसवॉक अवधि की लिस्ट में चौथा सबसे ज़्यादा है. NASA ने कहा कि वह स्पेस में मैराथन दौड़ने वाली पहली व्यक्ति थीं.

नेवी कैप्टन और पायलट भी हैं विलियम्स

मैसाचुसेट्स के नीडहम की रहने वाली विलियम्स के पास यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी से फिजिकल साइंस में बैचलर डिग्री और मेलबर्न, फ्लोरिडा में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री है. एक रिटायर्ड US नेवी कैप्टन, विलियम्स एक कुशल हेलीकॉप्टर और फिक्स्ड-विंग पायलट हैं, जिन्होंने 40 अलग-अलग एयरक्राफ्ट में 4,000 से ज़्यादा घंटे की उड़ान भरी है, ऐसा कहा गया. सुनीता डीएसएसएम (2), लीजन ऑफ मेरिट, नेवी कमेंडेशन मेडल (2), नेवी और मरीन कॉर्प्स अचीवमेंट मेडल, ह्यूमैनिटेरियन सर्विस मेडल और कई अन्य पुरुस्कार से सम्मानित हुई हैं.

News Source:- PTI

यह भी पढ़ें- बदल गई संसद की व्यवस्था: सांसदों को सीट पर ही लगानी होगी हाजिरी, विपक्ष के नेता और मंत्रियों को छूट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?