Home Latest News & Updates पुलिस की हिरासत में ‘रिव्यू किंग’ KRK! सफाई के चक्कर में चला दी गोली, ऐसे पहुंच गए सलाखों के पीछे

पुलिस की हिरासत में ‘रिव्यू किंग’ KRK! सफाई के चक्कर में चला दी गोली, ऐसे पहुंच गए सलाखों के पीछे

by Preeti Pal
0 comment
पुलिस की हिरासत में 'रिव्यू किंग' KRK! सफाई के चक्कर में चला दी गोली, ऐसे पहुंच गए सलाखों के पीछे

Kamaal Rashid Khan Arrest: एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनका कोई ट्वीट या कमेंट वायरल नहीं हुआ, बल्कि मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच चुका है.

24 January, 2026

बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स पर अपने तीखे ‘रिव्यू’ के लिए मशहूर कमाल राशिद खान यानी KRK एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार वजह कोई ट्वीट नहीं बल्कि असली बंदूक की असली गोली है. दरअसल, मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने शनिवार सुबह KRK को उनके घर के पास एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग पर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. ये किस्सा शुरू होता है 18 जनवरी को, जब अंधेरी के ओशिवारा इलाके में की ‘नालंदा सोसाइटी’ में अचानक दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई देती हैं. अच्छी बात है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन सोसाइटी में हड़कंप मच गया.

CCTV में खुलासा

पुलिस को जांच के दौरान एक गोली दूसरी मंजिल पर रहने वाले राइटर और डायरेक्टर के फ्लैट से मिली. वहीं, दूसरी गोली चौथी मंजिल पर एक मॉडल के घर के पास बरामद हुई. शुरुआत में पुलिस के लिए ये मामला किसी पहेली जैसा था. सीनियर इंस्पेक्टर संजय चव्हाण की लीडरशिप में 18 सदस्यों की एक बड़ी टीम और क्राइम ब्रांच के ऑफिसर दिन-रात एक कर रहे थे. हैरानी की बात ये थी कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को कोई संदिग्ध नजर नहीं आया. मगर, वो कहते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं! जब पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद ली, तो जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ेंः सचिव जी का फिर बजेगा डंका, Panchayat सीजन 5 का हुआ एलान; फुलेरा में फिर मचेगा घमासान!

फोरेंसिक टीम का कमाल

फोरेंसिक रिपोर्ट के तकनीकी विश्लेषण से संकेत मिला कि ये गोलियां कहीं दूर से नहीं, बल्कि पास में ही यानी KRK के बंगले से चली थीं. बस फिर क्या था, पुलिस की सुई सीधे KRK पर जाकर टिक गई. शुक्रवार देर रात पुलिस KRK को पूछताछ के लिए ओशिवारा थाने लेकर आई. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान KRK ने ये कबूल कर लिया कि फायरिंग उनके ही लाइसेंस वाले हथियार से हुई है. हालांकि, उन्होंने पुलिस को जो दलील दी वो काफी अजीब है. KRK का कहना है कि वो अपनी बंदूक साफ कर रहे थे और उसी दौरान गलती से दो राउंड फायर हो गए.

आगे क्या होगा?

पुलिस ने फिलहाल KRK की बंदूक जब्त कर ली है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस बात की बारीकी से जांच कर रही है कि क्या वाकई ये सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई और ही नीयत थी. फिलहाल, सोशल मीडिया पर दूसरों को नसीहत देने वाले KRK खुद कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Rani Mukerji की हुई थी ‘गजब बेइज्जती’, Aamir खान बने थे ‘विलेन’ और करण जौहर ने बचाया करियर

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?