Home Top News पूर्वी उत्तर प्रदेश में BJP को बड़ा झटका, रुझानों में हार की ओर बढ़ रही हैं स्मृति ईरानी

पूर्वी उत्तर प्रदेश में BJP को बड़ा झटका, रुझानों में हार की ओर बढ़ रही हैं स्मृति ईरानी

by Live Times
0 comment
bjp eastern uttar pradesh smriti irani heading towards defeat trends

Amethi Lok Sabha Elections 2024 Result: उत्तर प्रदेश की लोकसभा अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं और स्मृति पीछे चल रही हैं.

04 June, 2024

Amethi Lok Sabha Elections 2024 Result : लोकसभा की 543 सीटों पर मतों की गणना जारी है. उम्मीद के विपरीत कांग्रेस नीत I.N.D.I.A. गठबंधन प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कड़ी टक्कर दे रहा है. आलम यह है कि उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पिछड़ रही हैं.

लगातार पिछड़ रही हैं स्मृति

खबर लिखने तक मिली ताजा जानकारी के अनुसार, BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Amethi Smriti Irani) करीब 55 हजार वोटों से कांग्रेस के केएल शर्मा से पीछे चल रही हैं. गांधी परिवार के करीबी किशोरीलाल शर्मा वर्तमान लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.

2019 में जीती थी स्मृति

यहां पर बता दें कि स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2019 राहुल गांधी को हराकर जीता था. अमेठी सीट कई दशकों से इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि गांधी परिवार से इसका जुड़ाव रहा है. राहुल गांधी नेइस सीट से 2004 में पहली बार चुनाव जीता था, लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें स्मृति ईरानी ने करारी शिकस्त दी थी. अमेठी सीट पर इस बार कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन असली टक्कर स्मृति ईरानी और केएल शर्मा के बीच है.

54.34 प्रतिशत हुआ था मतदान

यहां प रबता दें कि अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक अमेठी में कुल 54.34 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं गौरीगंज में 55.34 फीसदी, अमेठी में 51.43 फीसदी, तिलोई में 56.52 फीसदी, जगदीशपुर में 53.51 फीसदी और सलोन में 54.85 फीसदी वोट डाले गए.

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?