30 December 2023
देश में फिर बढ़े कोरोना के केस, 743 नए मामले आए सामने
बीते 24 घंटो में देश में कोविड-19 के 743 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि मरीजों की तादात 3,997 बताई जा रही है। कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की मौत हुई है। इसमें केरल में 3, कर्नाटक में 2और छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 1-1 मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी।
आपको बता दें कि साल 2020 की शुरुआत से अब तक 4 सालों में देश भर में कोरोना वायरस से करीब साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। और 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक इस वायरस से उबरने वाले लोगों की तादात बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है। वही स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
