09 January 2024
कांच की प्लेट पर लिखी श्री रामचरितमानस, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक मामला सामने आया है। जहां श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के प्रोफेसर, अजय कुमार मित्तल ने इतिहास रचा है। प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने एक कांच पर रामचरितमानस को उकेरने का रिकॉर्ड बनाया। उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। मित्तल ने कहा अब जब राम जी 22 जनवरी को अपने घर में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया है, तो ये मेरी तरफ से एक श्रद्धांजलि है। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने भी भगवान राम के लिए थोड़ा योगदान दिया।
आपको बता दें इससे पहले भी प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने भागवत गीता के 700 श्लोक कांच में उकेरे थे। कांच की प्लेट पर लिखी रामचरित मानस चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि अजय मित्तल ने 30.5 सेमी लम्बे और 16.05 सेमी चौड़ाई के कांच पर श्री रामचरित्र मानस की 12585 पंक्तियां लिखी। तो वहीं अजय मित्तल प्लेट पर लिखी हुई श्री रामचरितमानस को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को समर्पित करना चाहते हैं।
यहां भी पढ़ें – पूजा-पाठ, त्योहारों, आरतियों और धर्म से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। धार्मिक विधियाँ की पूरी जानकारी एक जगह
