Home व्यापार अगर इन जगहों पर कर दिया पैसा इन्वेस्ट तो मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न! Interest के चक्कर में इस रिस्क को मत भूल जाना…

अगर इन जगहों पर कर दिया पैसा इन्वेस्ट तो मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न! Interest के चक्कर में इस रिस्क को मत भूल जाना…

by Live Times
0 comment
अगर आप भी अपनी कमाई पर जबरदस्त Interest चाहते हैं तो आपके पास कई इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मौजूद हैं. हालांकि, ज्यादा मुनाफे का लालच घाटे का सौदा भी साबित हो सकता है.

अगर आप भी अपनी कमाई पर जबरदस्त Interest चाहते हैं तो आपके पास कई इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मौजूद हैं. हालांकि, ज्यादा मुनाफा घाटे का सौदा भी साबित हो सकता है.

Investment Options to get Good Return: इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न भला कौन नहीं चाहता? हर कोई चाहता है कि वो वहां अपना पैसा इन्वेस्ट करे जहां उसे अच्छा रिटर्न मिल सके. मौजूदा वक्त में पैसा इन्वेस्ट करने के कई ऑप्शन्स हैं लेकिन उसमें से सबसे बेस्ट चुनना तो पूरी तरह से आप पर ही डिपेंड करता है लेकिन उसके लिए अच्छी गाइडेंस और जानकारी भी काफी जरूरी है.

यूं तो आपने इन्वेस्टमेंट के पहले भी कई ऑपशन्स देखे होंगे लेकिन आज हम आपको कुछ और ऑप्शन बताएंगे. एफडी यानी कि फिक्स्ड डिपॉजिट भी रिटर्न के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. हालांकि, हर बैंक एफडी पर अपने मुताबिक ही रिटर्न देता है.

कौनसा बैंक दे रहा एफडी पर कितना Interest?

  • FD पर पंजाब नेशनल बैंक 3.50%-7.10% ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को पीएनबी मिनिमम 4% और मैक्सिमम 7.60% रिटर्न ऑफर कर रहा है.
  • तीन करोड़ से कम इन्वेस्ट करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा 4%-7.10% तक रिटर्न ऑफर कर रहा है.
  • IDFC First बैंक में अगर आप एफडी कराते हैं तो यहां सामान्य नागरिकों को मिनिमम 3% और मैक्सिमम 7.25% Interest मिलेगा.
  • कोटक महिंद्रा बैंक में एफडी कराने पर सामान्य नागरिकों को 2.75%- 7.15% तक रिटर्न प्राप्त होगा.
  • एचडीएफसी बैंक में जनरल पब्लिक के लिए एफडी कराने पर 3.50%-7.55% तक रिटर्न दिया जा रहा है.

यहां भी कर सकते हैं पैसा इन्वेस्ट?

  • भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी इन्वेस्टमेंट का बेहतर ऑप्शन है और काफी शानदार रिटर्न भी देता है.
  • म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्टमेंट के बेहतर ऑप्शन मिलते हैं.
  • यूं तो शेयर मार्केट जोखिम से भरा इन्वेस्टमेंट है लेकिन यहां भी काफी ज्यादा रिटर्न लिया जा सकता है.

इसके अलावा गोल्ड, रियल एस्टेट और क्रिप्टोकरेंसी भी इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन है. हालांकि, यहां इन्वेस्टमेंट से पहले आपको इनके जोखिम भी अच्छी तरह से मालूम होने चाहिएं ताकि आपकी खुशियों की चाबी को किसी की नजर ना लग जाए. ये ध्यान देना भी काफी जरूरी है कि आप अपनी मेहनत की कमाई इन्वेस्ट करने से पहले पहले किसी इकॉनमी के अच्छे जानकार से सलाह जरूर लें. कई मौकों पर ऐसा भी देखने को मिला है कि गलत और बिना जानकारी के किए गए इन्वेस्टमेंट से काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

जरूरी सूचना- हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन बताना है. ये खबर या वेबसाइट किसी भी तरह से आपको कहीं इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित नहीं कर रही है. आप इन्वेस्ट पूरी तरह से अपने मुताबिक ही करें.

ये भी पढ़ें- MP के मंत्री ने सोफिया कुरैशी को लेकर दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने साधा निशाना; मांगी माफी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?