PM Modi made a big announcement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों की रक्षा के लिए “दीवार” की तरह खड़े रहेंगे और किसी भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौते में उनके हितों से कोई समझौता नहीं होगा.
PM Modi made a big announcement: अमेरिका और भारत के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले ने माहौल में तनाव पैदा कर दिया है. इस बीच, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों पर कोई भी समझौता नहीं करेगा, चाहे इसके लिए उन्हें व्यक्तिगत नुकसान क्यों न उठाना पड़े.
अमेरिका की मांग और भारत का रुख
अमेरिका चाहता है कि भारत मक्का, सोयाबीन, सेब, बादाम, इथेनॉल और डेयरी उत्पादों पर आयात शुल्क घटाए. लेकिन भारत इन मांगों का विरोध कर रहा है, क्योंकि इससे छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा. भारत ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड जैसे देशों को ऐसे छूट नहीं दी है.
ट्रंप का टैरिफ और असर
ट्रंप ने भारतीय सामानों पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा. यह कदम भारत के अमेरिका को होने वाले लगभग 86 अरब डॉलर के निर्यात को प्रभावित कर सकता है, खासकर श्रम-प्रधान क्षेत्रों जैसे वस्त्र, चमड़ा, फुटवियर और आभूषण में.
व्यापार वार्ता की स्थिति
भारत और अमेरिका का लक्ष्य है कि 2030 तक आपसी व्यापार को 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर किया जाए. अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, और छठा दौर 25 अगस्त से होने की संभावना है. हालांकि, अमेरिकी पक्ष से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
व्यापारिक आंकड़े
2024-25 में भारत-अमेरिका के बीच 131.8 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. अप्रैल-जुलाई 2025 में भारत के अमेरिका को निर्यात में 21.64% की वृद्धि हुई और यह 33.53 अरब डॉलर तक पहुंचा, जबकि आयात 17.41 अरब डॉलर रहा. अमेरिका इस अवधि में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा.
पीएम ने दिया संदेश
पीएम ने कहा, “भारत कभी भी अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं करेगा.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि दुनिया में आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है, लेकिन भारत को आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ना होगा, ताकि कोई भी बाहरी दबाव हमें अपनी शर्तें बदलने पर मजबूर न कर सके.
यह भी पढ़ें: PM Modi: भारत माता की जय नारे के बीच PM का लाल किले से संबोधन, युवाओं को तोहफा
