Tejashwi Yadav On In dependence Day : RJD नेता तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर बिहार के लोगों को पोस्ट कर इसकी बधाई दी है.
Tejashwi Yadav On In dependence Day : RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर भी निशाना साधा है. इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि बिहार अपने वोट के अधिकार की आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है. जिंदा लोगों के नाम कट हो रहा है और मृतकों के नाम जोड़े जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि प्रिय बिहारवासियों, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई. आज जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तो ये विडंबना ही है कि बिहार अपने वोट के अधिकार की आजादी के लिए परेशान है. स्वतंत्रता का क्या बस यही अर्थ है कि हम अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहरा दें? तानाशाही हमारा गला घोंटती रहे और हम देशभक्ति के गीत गाकर मजे लेते रहें.
जो जिंदा उनका वोट नहीं
उन्होंने आगे लिखा कि जो जिंदा हैं उनका वोट काट दिया गया है और जो मर चुके हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है. एक झटके में लाखों नाम हटा दिए गए, जिंदा इंसान को मृत बना दिया गया. आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ये सोचिएगा कि जो इंसान बिहार की वोटर लिस्ट में मर चुका है, आज वो अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए कैसा महसूस कर रहा होगा? उसकी पीड़ा, उसके दर्द का हम और आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. सत्ता में बैठे लोगों के दो-दो जगह वोट हैं और एक गरीब अपना एक वोट बनवाते हुए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
मतदाता सूची में नाम एड करवाने के लिए बड़ी प्रक्रिया
मतदाता सूची में नाम लिखवाने के लिए आधार कार्ड मान्य नहीं है लेकिन निवास प्रमाण पत्र मान्य है. निवास प्रमाण पत्र कैसे बनेगा? आधार कार्ड से… पासपोर्ट मान्य है, आधार कार्ड मान्य नहीं है? पासपोर्ट कैसे बनेगा? आधार कार्ड से … तेजस्वी ने आगे लिखा कि बाढ़ में जिनके निवास बह चुके हैं, वो निवास प्रमाण पत्र नहीं दिखा पा रहे हैं और दूसरी तरफ कुत्ते-बिल्ली तक के निवास प्रमाण पत्र बन रहे हैं. बिहारवासियों से बिहारी होने का सबूत मांगा जा रहा है, वहीं गुजरात के लोगों का बिहार की वोटर लिस्ट में नाम आ रहा है. इस स्वतंत्रता दिवस हमें बिहार में लोकतंत्र की इस हालत पर गंभीर चिंतन की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: क्या है PM विकसित भारत रोजगार योजना? आज से लागू होने का किया एलान; युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये
सत्ताधारी पर जमकर निशाना
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने BJP पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमें जरूरत है कमर कस लेने की, वरना ये लोकतंत्र के भाजपाई हत्यारे, बिहार के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों और मजदूरों के वोट को खा जाएंगे. उनके अधिकार को छीन लेंगे और फिर एक बार बिहार में तानाशाही साम्राज्य बना देंगे. इसलिए सभी बिहारवासियों से आज स्वतंत्रता दिवस के दिन मैं तेजस्वी यादव ये अपील करता हूं कि बिहार में लोकतंत्र, संविधान और स्वाधीनता को बचाएं, घर से निकले आगे आएं.
संविधान को नमन करें और शपथ लें कि बिहार पर आए इस समस्या का सामना करेंगे.
17 अगस्त से होने वाली यात्रा में हिस्सा लें
तेजस्वी यादव ने पोसेट के जरिए 17 अगस्त से शुरू हो रही बिहार वोटर अधिकार यात्रा में बिहारवासियों से हिस्सा लेने के लिए कहा है. इसके लिए उन्होंने कहा कि अपना कर्तव्य निभाइए और बिहार को हर हाल में बचाइए.
यह भी पढ़ें: PM Modi: भारत माता की जय नारे के बीच PM का लाल किले से संबोधन, युवाओं को तोहफा
