Home व्यापार ग्लोबल मार्केट की मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी पर पड़ा असर, बढ़त के साथ हुआ बंद

ग्लोबल मार्केट की मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी पर पड़ा असर, बढ़त के साथ हुआ बंद

by Live Times
0 comment
Share Market Today

Share Market : बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 114.49 अंक यानी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 73,852.94 अंक पर बंद हुआ.

24 April, 2024

Share Market : वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच धातु और जिंस शेयरों में खरीदारी आने से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त में रहे और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी चढ़कर बंद हुए. हालांकि विश्लेषकों ने कहा कि दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली होने से इस तेजी पर काफी हद तक लगाम लगा है.

सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 114.49 अंक यानी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 73,852.94 अंक पर बंद हुआ. वहीं कारोबार के दौरान एक समय यह 383.16 अंक उछलकर 74,121.61 अंक पर भी पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 34.40 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 22,402.40 अंक पर पहुंच गया.

इन कंपनियों के शेयरों की हुई बल्ले-बल्ले

कारोबारी सत्र के अंतिम दौर में सूचकांकों पर कुछ बिकवाली का दबाव देखा गया जिससे कुछ शुरुआती बढ़त कम हो गई. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से बढ़त में रहीं. दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही. एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए.

अमेरिका बाजार में आई तेजी

अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,044.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. मंगलवार को सेंसेक्स 89.83 अंक बढ़कर 73,738.45 और निफ्टी 31.60 अंक की बढ़त के साथ 22,368 अंक पर बंद हुआ था.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?