Home अपराध केरल में 1 साल में 20 हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार

केरल में 1 साल में 20 हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार

by Farha Siddiqui
0 comment
केरल में 1 साल में 20 हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार

 16 January 2024  

धोखाधड़ी में लोगों ने गवाएं 201 करोड़ रुपये

ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में केरल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस ने कहा कि राज्य में पिछले साल 23,753 लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। जिसमें 201 करोड़ रुपये लोगों ने गवाएं हैं। पुलिस का कहना है कि लगभग 20 प्रतिशत की राशि पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5107 बैंक खाते, 3289 मोबाइल नंबर, 239 सोशल मीडिया अकाउंट और 945 वेबसाइट को बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती थी।

2 घंटे में करें शिकायत

पुलिस ने लोगों से अपील की है, कि अगर आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है, तो 2 घंटे के अंदर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल कर इसकी सूचना दीजिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपसे ठगे गए रुपये आपको मिल सकते है। इसकी संभावना ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि पुलिस जल्दी कार्रवाई शुरू कर पायेगी। पुलिस ने बताया कि इस मामलें में सबसे बड़ी समस्या ये आती है, कि लोग शिकायत बहुत देर से करते हैं। ऐसे में अपराधी ज्यादातर मामलों में फरार हो जाते हैं। अगर लोग घटना के 2 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करवाएंगे, तो पैसे वापस मिलने की ज्यादा संभावना है, लेकिन लोग 10 घंटे के बाद शिकायत करते हैं। ऐसे में साइबर अपराधियों को पैसे निकालने का पूरा समय मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Latest Crime News in Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?