Home शिक्षा दुनिया को टैरिफ से धमकाने वाले राष्ट्रपति ट्रंप कितने पढ़ें लिखें हैं, राजनीति में किए ऐसे काम कि रद्द हो गई कई डिग्रियां

दुनिया को टैरिफ से धमकाने वाले राष्ट्रपति ट्रंप कितने पढ़ें लिखें हैं, राजनीति में किए ऐसे काम कि रद्द हो गई कई डिग्रियां

by Neha Singh
0 comment
Donald Trump Education

Donald Trump Education: हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े लिखें हैं. यहां उनकी शुरुआती शिक्षा और डिग्रियों के बारे में बताया गया है.

18 January, 2026

Donald Trump Education: अमेरिकी राष्ट्रपति हर दिन ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे पूरी दुनिया को झटका लग रहा है. अपनी बात मनवाने के लिए किसी देश पर टैरिफ लागू करना हो या किसी राष्ट्रपति को आधी रात गिरफ्तार करना हो, ट्रंप दुनिया को अपने मन मुताबिक चलने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि सुर्खियों में बने हुए ट्रंप आखिर कितने पढ़े लिखे हैं. आज हम आपको दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के एजुकेशन के बारे में बताएंगे.

Donald Trump

कितने पढ़े लिखे हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून, 1946 को न्यूयॉर्क में हुआ था. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के संडे स्कूल से अपनी शुरूआती पढ़ाई की थी. 13 साल की उम्र में उन्होंने न्यूयॉर्क में मिलिट्री अकादमी में एडमिशन लिया. यह एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है. पांच साल यहां पढ़ने के बाद 1964 में उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के फोर्डहम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने 1964 से 1966 तक पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स में एडमिशन लिया, यहां 1966 से 1968 तक उन्होंने इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया. यानी डोनाल्ड ट्रंप की औपचारिक शिक्षा की बात की जाए तो वे इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएटेड हैं.

बिजनेसमैन हैं ट्रंप

पढ़ाई पूरी करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने पिता फ्रेड ट्रंप के साथ रियर एस्टेट के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे. बिजनेस करते हुए उन्होंने पिता की कंपनी ‘ई. ट्रम्प एंड सन’ का नाम बदलकर ‘ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन’ नाम का ब्रांड बनाया. 2000 में, उन्हें टीवी शो “द अप्रेंटिस” से बहुत पहचान मिली. शो के होस्ट के तौर पर, ट्रंप ने पॉपुलैरिटी हासिल की और अपनी बिजनेस की समझ को दिखाया. साल 2015 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की घोषणा की और हिलेरी क्लिंटन को हराकर 2016 का चुनाव जीता. हालांकि, बाद में वह 2020 में जो बाइडेन से हार गए. इसके बाद साल 2025 में उन्होंने फिर से राष्ट्रपति पद की कमान संभाली.

राजनीति में आने के बाद कई डिग्रियां रद्द हुईं

2015 में राजनीति में आने के बाद से, ट्रंप को कई ऑनरेरी डिग्रियां मिली हैं, लेकिन अपने विवादित बयानों के कारण ट्रंप को उन्हें खोना पड़ा. अब सिर्फ दो ऑनरेरी डिग्रियों को छोड़कर बाकी सभी रद्द कर दी गई हैं. 2010 में, स्कॉटलैंड की रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी ने पूर्व राष्ट्रपति को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि दी. यूनिवर्सिटी ने 2015 में उनकी डिग्री रद्द कर दी थी, जब ट्रंप ने अमेरिका में मुसलमानों पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की थी. डोनाल्ड ट्रंप को 1988 में लेहाई यूनिवर्सिटी से लॉ में ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी.

यूनिवर्सिटी ने 2021 में 6 जनवरी को वॉशिंगटन पर हुए हमले के बाद डिग्री रद्द कर दी थी. इसी तरह, वैगनर कॉलेज ने कैपिटल हिल पर हमले के दो दिन बाद, 2004 में ट्रंप को दी गई डॉक्टरेट की ऑनरेरी डिग्री वापस ले ली. ट्रंप के पास अब सिर्फ दो ऑनरेरी हैं. क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी ने उन्हें 2012 में और लिबर्टी यूनिवर्सिटी ने 2017 में ऑनरेरी डिग्री दी थी.

यह भी पढ़ें- ग्रीनलैंड दो या टैक्स, अमेरिका का विरोध करने वाले EU देशों को झटका, ट्रंप ने लगाया 10% टैरिफ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?