Home Top News ‘बंगाली भाषा और साहित्य…’ पश्चिम बंगाल में PM मोदी ने भरी हुंकार; CM ममता को लेकर कही ये बात

‘बंगाली भाषा और साहित्य…’ पश्चिम बंगाल में PM मोदी ने भरी हुंकार; CM ममता को लेकर कही ये बात

by Sachin Kumar
0 comment
Singur Hooghly Prime Minister Narendra Modi

West Bengal News : प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचें और यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ममता सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करने दे रही है.

West Bengal News : असम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे और यहां पर उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. हुगली जिले में स्थित सिंगरू में प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि इस सभा में भारी संख्या में माताएं, बहनें और किसान आए हैं. ये सब इसी उम्मीद से यहां पर आए हैं, ताकि राज्य में असली बदलाव आए. पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई 15 साल के मेगा जंगलराज को बदलना चाहता है. बीजेपी ने बिहार में जंगलराज को सत्ता में आने से एक बार फिर रोक दिया और अब पश्चिम बंगाल में मेगा-जंगलराज को अलविदा कहने का वक्त आ गया है.

देश ने वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ बनाई

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज सिंगूर में ऐसे समय में आया हूं, जब देश ने वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मनाई है. साथ ही संसद में भी वंदे मातरम् की महिमा गाने के लिए एक विशेष चर्चा हुई और संसद के अलावा पूरे देश ने ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हुगली और वंदे मातरम् का संबंध और भी खास है. कहा जाता है कि यहीं पर ऋषि बंकिम ने वंदे मातरम् को संपूर्ण रूप दिया था. इस तरह वंदे मातरम् आजादी की घोषणा बन गया, उसी तरह हमें भी वंदे मातरम् को पश्चिम बंगाल और भारत के विकास का मंत्रा बनाना चाहिए.

बंगाली को मिला क्लासिकल भाषा का दर्जा

हुगली में आयोजित इस रैली में पीएम मोदी ने बंगाली भाषा और साहित्य को बहुत समृद्ध बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बंगाली भाषा को क्लासिकल भाषा का दर्जा उस वक्त मिला जब केंद्र में BJP की सरकार थी और बीजेपी सरकार की कोशिशों से ही हुआ है कि दुर्गा पूजा को यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया गया है. मोदी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि टीएमसी ने यह काम तब क्यों नहीं किया जब सोनिया गांधी की सरकार में ये पार्टनर थे. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में बहुत क्षमता है, यहां बड़ी-बड़ी नदियां हैं, बहुत लंबा समुद्र तट है, उपजाऊ जमीन है और पश्चिम बंगाल के हर ज़िले में कुछ न कुछ खास है. इसके बाद भी यहां पर विकास पूरी तरह नहीं हुआ है और यहां पर बीजेपी हर ज़िले की इस ताकत को तेजी से बढ़ाने का काम करेगी.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बंगाल के युवाओं, किसानों, माताओं और बहनों की हर संभव तरीके से सेवा करने की लगातार कोशिश कर रहा हूं. लेकिन यहां की ममता सरकार केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में नहीं देती है. उन्होंने कहा कि मैं मेरे और बीजेपी के प्रति उनकी दुश्मनी को समझता हूं, लेकिन टीएमसी अपनी दुश्मनी बंगाल के लोगों पर क्यों निकाल रही है.

News Source: Press Trust of India (PTI)

यह भी पढ़ें- हादसे ने छीनी पढ़ाई, अदालत ने दिया सहारा: आर्यन को मिलेंगे 1.62 करोड़ रुपये, जानें क्या है पूरा मामला?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?