Home मनोरंजन मुंबई में चला Enrique Iglesias का मैजिक, Hero गाकर जीता दिल; बॉलीवुड स्टार्स के साथ जमकर झूमी पब्लिक

मुंबई में चला Enrique Iglesias का मैजिक, Hero गाकर जीता दिल; बॉलीवुड स्टार्स के साथ जमकर झूमी पब्लिक

by Preeti Pal
0 comment
मुंबई में चला Enrique Iglesias का मैजिक, Hero गाकर जीता दिल; बॉलीवुड स्टार्स के साथ जमकर झूमी पब्लिक

Enrique Iglesias: बीती रात मुंबई एनरिक इग्लेसियस के गानों पर जमकर झूमी. अब सोशल मीडिया पर सिंगर के कॉन्सर्ट के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

30 October, 2025

Enrique Iglesias: मुंबई कल रात कुछ और ही रंग में रंगी हुई थी. दरअसल, ग्लोबल पॉप सेंसेशन और ग्रैमी अवॉर्ड विनर एनरिक इग्लेसियस ने पहली बार मायानगरी में लाइव परफॉर्म किया. बुधवार की रात बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA ग्राउंड पर करीब 25,000 से ज़्यादा फैन्स उनके क्लासिक हिट्स पर झूम उठे. इस कॉन्सर्ट में एनरिक ने अपने सबसे पॉपुलर गाने गाए. ‘Hero’, ‘Bailamos’ और ‘Bailando’ जैसे सुपरहिट गानों के बीच पूरा माहौल पार्टी वाइब से भर गया.

पहले भी आ चुके हैं भारत

एनरिक इग्लेसियस तीसरी बार भारत आए हैं. वो पहली बार साल 2004 में आए थे और फिर 2012 में. हालांकि, मुंबई में ये उनका पहला लाइव कॉन्सर्ट था, इसलिए फैन्स का जोश देखने लायक था. रात करीब 8:20 बजे, जब एनरिक इग्लेसियस ब्लैक आउटफिट और अपनी सिग्नेचर कैप पहने स्टेज पर आए, तो भीड़ ने तालियों और चीयर्स से उनका स्वागत किया. उन्होंने ‘Subeme La Radio’ और ‘Freak’ जैसे गानों से कॉन्सर्ट की शुरुआत की. फिर एक के बाद एक उनके हिट ट्रैक्स ने फैन्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया. बीच में उन्होंने स्टेज से कहा,नमस्ते मुंबई, उठाओ अपने हाथ! बस फिर क्या था, पूरा ग्राउंड एक साथ झूम उठा. जब एनरिक इग्लेसियस ने ‘Hero’ गाया, तो हर कोई मोबाइल फ्लैशलाइट्स के साथ झूमता हुआ नजर आया.

यह भी पढ़ेंः R Madhavan बने भारत के एडिसन! GD Naidu की बायोपिक का फर्स्ट लुक आउट, जानें कौन हैं जिन पर बन रही है फिल्म

यादगार रात

कई फैन्स के लिए बीती रात यादगार बन गई. वहीं, एनरिक इग्लेसियस के मुंबई कॉन्सर्ट में विद्या बालन, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, मलाइका अरोड़ा, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी जैसे कई सेलिब्रिटीज़ मौजूद थे. अंत में आतिशबाज़ी के बीच एनरिक इग्लेसियस ने अपने हिट नंबर ‘Baby I Like It’ के साथ कॉन्सर्ट को शानदार अंदाज़ में खत्म किया. कहा जा सकता है कि मुंबई में एनरिक इग्लेसियस की ये पहली नाइट बस एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि एक याद थी. इसमें म्यूजिक, इमोशन्स और पुरानी धुनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था.

यह भी पढ़ेंः K-Drama की दुनिया के डायमंड हैं ये शो, 5 अंडररेटेड सीरीज जो जीत लेंगी आपका दिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?