New OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं. ये आपके साल के आखिरी दिनों को और भी एंटरटेनिंग बना देंगे.
24 December, 2025
New OTT Releases: अगर आप इस हफ्ते घर बैठे एंटरटेनमेंट का पूरा मज़ा लेना चाहते हैं, तो OTT प्लेटफॉर्म्स आपके लिए शानदार तोहफा लेकर आए हैं. 22 से 28 दिसंबर के बीच नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, Z5 और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं, जिनमें इमोशनल ड्रामा, जबरदस्त थ्रिल, रोमांस और हल्की-फुल्की कॉमेडी, सब कुछ है. आज आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

Stranger Things S5
दुनियाभर के फैंस जिस पल का इंतज़ार कर रहे थे, वो आखिरकार आ गया है. स्ट्रेंजर थिंग्स का आखिरी चैप्टर सीज़न 5 वॉल्यूम 2 के साथ खत्म होने जा रहा है. इस बार 11 और उसकी टीम को Upside Down की अब तक की सबसे खतरनाक ताकतों का सामना करना होगा. कहानी में ऐसे ट्विस्ट और सरप्राइज़ हैं, जो सालों से जुड़ी ऑडियन्स को इमोशनल भी करेंगे और एंटरटेन भी. आप इस शो को 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

Made in Korea
1970 के टाइम पर बेस्ड ये कोरियन पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म पावर, लालच और बलिदान की कहानी कहती है. एक चालाक मास्टरमाइंड और एक ईमानदार प्रॉसिक्यूटर की टक्कर इस सीरीज़ को बहुत ग्रिपिंग बनाती है. ह्यून बिन और जंग वू सुंग जैसे स्टार्स की वजह से ये फिल्म और दमदार बनती है. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, Top 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बनाई जगह

Cashero
अगर आप कुछ हटकर और मज़ेदार देखना चाहते हैं, तो कैशहीरो आपके लिए परफेक्ट है. इसमें ली जूनहो के कैरेक्टर को सुपरपावर मिलती है, लेकिन एक शर्त के साथ. शर्त ये है कि हर हीरोइक काम के साथ उसके वॉलेट से पैसे कम होते जाएंगे. फैंटेसी और ह्यूमर का ये अनोखा कॉम्बिनेशन अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है. आप इसे भी घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Ek Deewane Ki Deewaniyat
रोमांस और थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानगी अच्छा ऑप्शन है. दोनों की केमिस्ट्री इस इंटेंस लव स्टोरी को और असरदार बनाती है. प्यार, दर्द और पागलपन के बीच झूलती ये कहानी इमोशनल टच के साथ आगे बढ़ती है. ये फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो चुकी है.

Sicily Express
इस इटालियन सीरीज़ में दो दोस्त क्रिसमस से पहले एक ऐसे डंपस्टर के बारे में जानते हैं, जो उन्हें पल भर में उनकी फैमिली तक पहुंचा देता है. सिर्फ पांच एपिसोड की ये कहानी दोस्ती, दूरी और घर की यादों से जुड़ी खूबसूरती को दिखाती है. ये शो 23 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है.

King of Collectibles: The Goldin Touch 3
रेयर और कीमती चीज़ों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये नेटफ्लिक्स शो किसी खज़ाने से कम नहीं है. केन गोल्डिन की वापसी के साथ, इस सीज़न में और भी बड़ी डील्स, ज़बरदस्त नीलामी और हैरान कर देने वाले कलेक्टिबल्स देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ेंः Avatar में Govinda की एंट्री देखकर पागल हुए फैंस, वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर आप भी जाएंगे चौंक
