Home मनोरंजन Samantha और Raj Nidimoru ने की Secret Wedding , जानें कौन हैं राज जिनकी दुल्हनियां बनीं साउथ एक्ट्रेस

Samantha और Raj Nidimoru ने की Secret Wedding , जानें कौन हैं राज जिनकी दुल्हनियां बनीं साउथ एक्ट्रेस

by Preeti Pal
0 comment
Samantha और Raj Nidimoru ने की Secret Wedding , जानें कौन हैं राज जिनकी दुल्हनियां बनीं साउथ एक्ट्रेस

Samantha-Raj Wedding: साउथ फिल्मों की ब्यूटी सामंथा रुथ प्रभु ने आज सुबह अपने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु से गुपचुप शादी कर ली है. आप भी जानें कौन हैं राज.

01 December, 2025

Samantha-Raj Wedding: साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु की गुपचुप शादी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया सुबह से इसी खबर पर ठहरा हुआ है कि दोनों ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर के लिंग भवानी मंदिर में शादी कर ली है. दोनों ने अपनी शादी को इतना प्राइवेट रखा की वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ 30 लोग ही शामिल हुए थे. यानी दोनों की फैमिली से ज्यादा इसमें कौन ही शामिल हो पाया होगा. खैर, थोड़ी देर पहले ही सामंथा ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दीं. यानी सामंथा रुथ प्रभु और द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरु की शादी की खबरों पर अब पूरी तरह से मुहर लग चुकी है. दोनों ने सोमवार की सुबह शादी कर ली. शादी कोयंबटूर में ईशा योगा सेंटर के अंदर भवानी मंदिर में हुई. सुबह-सुबह बहुत ही शांत और स्प्रिचुअल माहौल में सभी रस्में निभाई गईं.

अफवाहों को मिली हवा

सामंथा ने शादी के लिए लाल साड़ी पहनी, जो उनके ग्रेस और ट्रेडिशनल लुक को और खूबसूरत बना रही थी. गेस्ट से लेकर इवेंट तक, हर चीज मिनिमल और क्लासिक स्टाइल में थी. वैसे, संडे रात से ही सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो गई थी कि सामंथा और राज जल्द शादी करने वाले हैं. खबर ने और तूल तब पकड़ा जब राज की एक्स-वाइफ श्यामली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लाइन पोस्ट की- उन्होंने लिखा था ‘Desperate people do desperate things’. उनका ये पोस्ट तुरंत वायरल हो गया और फैंस ने इसे शादी की अफवाहों से जोड़कर देखना शुरू कर दिया. वैसे, राज और श्यामली का तलाक 2022 में हो चुका था.

यह भी पढ़ेंः Ranveer Singh की नई फिल्म Dhurandhar पर छिड़ा विवाद, फैमिली ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाज़ा

लव स्टोरी

सामंथा और राज की बढ़ती नजदीकियों की चर्चा पिछले साल की शुरुआत में ही शुरू हो गई थी. पिछले एक साल में सामंथा ने कई बार सोशल मीडिया पर राज के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिससे फैंस के बीच ये सवाल और गहरा हुआ कि क्या दोनों सिर्फ दोस्त हैं या इनके बीच कुछ और चल रहा है. वैसे, राज की तरह सामंथा की भी पहले शादी हो चुकी थी. सामंथा और साउथ फिल्म एक्टर नागा चैतन्य की शादी भी काफी चर्चा में रही और फिर तलाक भी. दोनों चार साल की शादी के बाद अलग हो गए थे. इसके बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी कर ली. अब नागा की तरह सामंथा की लाइफ में भी एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है.

कौन हैं सामंथा के पति

अब सवाल ये उठता है कि आखिर सामंथा रुथ प्रभु के पति राज निदिमोरु हैं कौन? दरअसल, वो एक इंडियन-अमेरिकी फिल्ममेकर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं. बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर्स की जोड़ी राज एंड डीके आपने सुनी होगी और उनके कई प्रोजेक्ट्स का मज़ा भी लिया होगा. सामंथा के पति उसी फेमस डायरेक्टर्स की जोड़ी के ‘राज’ हैं. आंध्र प्रदेश में पैदा हुए राज इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अमेरिका चले गए, जहां उनकी मुलाकात डीके से हुई और वहीं से दोनों की फिल्ममेकिंग जर्नी शुरू हुई. उनकी पहली कुछ फिल्मों जैसे ‘फ्लेवर्स’, ‘99’ और ‘शोर इन द सिटी’ को क्रिटिकल अटेंशन मिला. फिर ‘गो गोवा गॉन’ जैसी कल्ट फिल्म और ‘स्त्री’ की स्टोरी डेवलपमेंट ने उन्हें मेनस्ट्रीम में बड़ी और मजबूत जगह दिला दी.

नेट वर्थ

स्ट्रीमिंग की दुनिया में ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ ने राज एंड डीके की जोड़ी को नेशनल लेवल पर पहचान दिलाई. इन्हीं प्रोजेक्ट्स की वजह से सामंथा और राज की प्रोफेशनल मुलाकात हुई और उन मुलाकातों ने दोस्ती का रिश्ता बना लिया. हाल ही में राज ने ग्लोबल प्रोजेक्ट ‘सिटाडेल: हनी बनी’ पर काम किया, जिसमें सामंथा उनके साथ जुड़ीं. इसी शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. वैसे, दोनों पहली बार ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए मिले थे. मनोज बाजपेयी की सीरीज में सामंथा की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था. वैसे, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज निदिमोरु की नेट वर्थ इस समय लगभग 83 से 85 करोड़ रुपये के बीच है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा राइटिंग, डायरेक्शन, प्रोडक्शन और ग्लोबल OTT कोलैबोरेशन से आता है. लेकिन नेट वर्थ से ज्यादा लोग दोनों की शादी की तस्वीरों में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर स्टार्स के साथ-साथ फैन्स भी कपल को भर-भर के बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Rashmika Mandanna की Thamma से Troll 2 तक, देखें OTT पर इस हफ्ते क्या आया है नया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?