Home मनोरंजन बर्थडे पर फैंस से न मिल पाने पर शाहरूख ने पोस्ट किया स्पेशल Video, अलग अंदाज में कहा Thank You

बर्थडे पर फैंस से न मिल पाने पर शाहरूख ने पोस्ट किया स्पेशल Video, अलग अंदाज में कहा Thank You

by Live Times
0 comment
Shahrukh Khan Birthday

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान अपने बर्थडे पर फैंस से नहीं मिले. फैंस को थैंक यू कहते हुए उन्होंने एक स्पेशल मैसेज पोस्ट किया.

3 November, 2025

Shahrukh Khan Birthday: बॉलिवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने बीते रविवार को अपना 60वां जन्मदिन मनाया. अपने हर जन्मदिन पर शाहरुख खान फैंस से मिलने के लिए मन्नत के बाहर आते हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में शाहरुख के फैंस उनसे मिलने के लिए मन्नत के बाहर पहुंचे थे, लेकिन शाहरुख उनसे नहीं मिल पाए. खान का दीदार न कर पाने पर फैंस काफी निराश हुए, लेकिन शाहरुख ने अपने फैंस के लिए स्पेशल वीडियो पोस्ट किया.

शाहरुख ने फैंस को कहा लव यू

शाहरुख खान अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने फैंस को अलग अंदाज में थैंक यू कहा. शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान फैंस की एक बड़ी भीड़ के साथ खड़े हैं. वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, “मेरे जन्मदिन को हमेशा की तरह खास बनाने के लिए शुक्रिया. मैं कृतज्ञता से भर गया हूं और आप में से जिन लोगों को मैंने मिस किया, मैं जल्द ही उनसे सिनेमाघरों में और अपने अगले जन्मदिन पर मिलूंगा. लव यू.”

किंग खान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि कल शाहरुख के जन्मदिन पर उनके फैंस उनसे मिलने के लिए मन्नत के बाहर पहुंचे थे. सुरक्षा कारणों से, किंग ने फैंस से न मिलने का फैसला किया. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी और माफी मांगी.

सुरक्षा कारणों से फैंस से नहीं मिले शाहरुख

जन्मिदन पर न मिलने की जानकारी देते हुए, शाहरुख खान ने लिखा, “अधिकारियों ने मुझे सूचित किया है कि मैं बाहर आकर आप सभी से नहीं मिल पाऊंगा. मैं सभी से माफी मांगता हूं, लेकिन पुलिस ने कहा है कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल है और यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है.” इस स्थिति को समझने के लिए सभी का धन्यवाद.

अपकमिंग प्रोजेक्ट

60 की उम्र में भी उनका जादू पहले की तरह की बरकरार है. बता दें, शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ है, जिसमें वो बेटी सुहाना और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. ‘किंग’ पहले से ही 2026 की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है. शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर फैंस को तोहफा देते हुए “किंग” का टीजर रिलीज कर दिया है. उन्होंने “किंग” का एक शानदार पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वह काफी इंटेंस अंदाज में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 60 साल के हुए Shahrukh Khan, दिल्ली के राजेन्द्र नगर से लेकर दुनिया के King of Hearts बनने तक की कहानी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?