TV Actresses: बॉलीवुड (Bollywood) के साथ-साथ टीवी एक्ट्रेसेस (TV Actresses) भी चर्चा में रहती हैं. ऐसे में आज आपको उन टीवी हसीनाओं से मिलवाएंगे जिन्होंने एक नहीं दो बार शादी की.
17 December, 2024
TV Actresses: बॉलीवुड एक्टर अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. वैसे इस मामले में टीवी स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. वो भी अपने काम को लेकर कम और रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं. हालांकि, ग्लैमर की दुनिया में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतने ही कम वक्त में बिगड़ भी जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन टीवी हसीनाओं के नाम लेकर आए हैं जिन्होंने दो बार शादी की. एक की तो दोनों ही शादी नहीं चल पाईं.
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी ने कई सालों से टीवी की दुनिया पर राज कर रही हैं. उन्होंने बिजनेसमैन बंटी नेगी के साथ पहली शादी की. बंटी से तलाक के बाद काम्या ने साल 2020 में शलभ डांग संग दूसरी शादी की. अब दोनों खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः शादी के 3 न बाद फिर दुल्हन बनीं Keerthy Suresh, सोने में लदने के बाद गहनों से किया परहेज
श्वेता तिवारी
टीवी की दुनिया की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से पहली शादी की. पलक तिवारी राजा और श्वेता की ही बेटी है. राजा से तलाक के बाद श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की. हालांकि, बेटे के जन्म के बाद श्वेता और अभिनव का भी तलाक हो गया.
कश्मीरा शाह
एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने ब्रेड लिस्टरमन के साथ में पहली शादी की थी. दोनों के तलाक के बाद कश्मीरा ने कृष्णा अभिषेक के साथ दूसरी बार अपना घर बसाया.
दलजीत कौर
दलजीत कौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दलजीत ने एक्टर शालीन भनोट के साथ पहली शादी की. हालांकि, बेटे के जन्म के बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की. लेकिन दलजीत और निखिल का रिश्ता भी टिक नहीं पाया.
यह भी पढ़ेंः 2 फ्लॉप फिल्में जो Netflix पर देखी जा रही हैं सबसे ज्यादा, जानें Top 5 में कौन-कौन सी Movies कर रही हैं ट्रेंड