Suniel Shetty Rejected Movies: सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस बीच आपको अक्षय की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसका ऑफर सुनील शेट्टी रिजेक्ट कर चुके हैं.
21 May, 2025
Suniel Shetty Rejected Movies: सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ये ऑनस्क्रीन जोड़ी अब जल्द ही हिट फ्रैंचाइजी ‘हेरा फेरी 3’ में नज़र आएगी. फिल्हाल ‘हेरा फेरी 3’ पर काम चल रहा है. दोनों ने इससे पहले ‘धड़कन’, ‘मोहरा’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘दे दना दन’ और ‘आन: मेन एट वर्क’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि सुनील शेट्टी अक्षय की उस फिल्म को रिजेक्ट कर चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हुई. इतना ही नहीं ये एक हिट फ्रैंचाइज़ बनी.
सुनील ने छोड़ी बड़ी फिल्म
दरअसल, साल 2008 में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए सुनील शेट्टी को लखन सिंह उर्फ लकी का रोल ऑफर किया गया था. बाद में इस किरदार को सोनू सूद ने निभाया. बताया जा रहा है कि सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार की ‘सिंह इज किंग’ में काम करने का ऑफर डेट्स की कमी की वजह ठुकराया था.
यह भी पढ़ेंः ‘पंचायत’ और ‘ग्राम चिकत्सालय’ जैसी बड़ी सीरीज को मात देता है 40 साल पुराना एक टीवी शो, क्या आप जानते हैं नाम?

दूसरी फिल्म पर चल रहा था काम
एक इंटरव्यू में, ‘सिंह इज किंग’ के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने खुलासा किया कि सुनील उन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘मिशन इस्तांबुल’ पर काम कर रहे थे. दोनों फिल्मों की शूटिंग डेट्स क्लैश हो रही थीं. ‘सिंह इज किंग’ की शूटिंग के लिए सुनील शेट्टी को 25 दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना था. हालांकि, सुनील के लिए इतने लंबे समय तक अपने होम प्रोडक्शन वेंचर से दूर रहना पॉसिबल नहीं था. यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया. अगर ऐसा नहीं होता तो फैन्स एक और फिल्म में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को साथ देख पाते.
बड़ी हिट रही अक्षय की फिल्म
सुनील शेट्टी की फिल्म ‘मिशन इस्तांबुल’ को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘सिंह इज किंग’ एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. साल 2015 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट बना जिसका नाम था ‘सिंह इज ब्लिंग’ और ये भी हिट रही. फिलहाल, ‘हेरा फेरी 3’ के अलावा सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी कॉमेडी फिल्म में भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ेंः Ruchi Gujjar Cannes : Ruchi Gujjar ने क्यों पहना पीएम मोदी की फोटो वाले नेकलेस, सामने आई वजह