Home Entertainment Top 5 Pakistani Dramas: ये हैं 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पाकिस्तानी ड्रामा, India में भी पसंद किए गए खूब

Top 5 Pakistani Dramas: ये हैं 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पाकिस्तानी ड्रामा, India में भी पसंद किए गए खूब

by Preeti Pal
0 comment
top 5 pakistami drama

Tp 10 Pakistani Dramas: पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स सिर्फ पड़ोसी देश में ही हिट नहीं हैं बल्कि भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा की लिस्ट लाए हैं.

26 December, 2024

Tp 10 Pakistani Dramas: पिछले कई सालों से भारत में भी पाकिस्तानी ड्रामा (Pakistani drama) खूब ट्रेंड कर रहे हैं. भारतीय टीवी शोज की तरह इनकी कहानियों को सालों साल तक खींचा नहीं जाता बल्कि चंद एपिसोड्स में ही ये खत्म हो जाते हैं. अगर आप भी पाकिस्तानी शो देखना पसंद करते हैं तो (Pakistani serials) आज आपके लिए टॉप 5 पाकिस्तान ड्रामाज (Top 10 pakistani serials) की लिस्ट लेकर आए हैं. इन सीरियल्स को ना सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी लोग खूब पसंद कर चुके हैं.

Top 5 Pakistani Dramas: ज़ाफा - Live Times

ज़ाफा

इस साल सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में सबसे पहले नाम आता है ‘ज़ाफा’ का. इसकी शुरुआत जुलाई, 2024 में हुई थी. शो में मावरा होकेन, मोहिब मिर्जा और उस्मान मुख्तार जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. आप इस शो को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

Top 5 Pakistani Dramas: कभी मैं कभी तुम - Live Times

कभी मैं कभी तुम

फहाद मुस्तफा और हानिया आमिर स्टारर शो ‘कभी मैं कभी तुम’ भारत में भी खूब हिट रहा. वैसे भी हानिया आमिर की फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में तो तगड़ी है ही साथ ही साथ भारत में भी खूब है. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के यहां भी खूब लोग कायल हैं.

यह भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने कुछ यूं मनाया क्रिसमस, बेटी Raha की क्यूटनेस ने लूट ली सारी लाइमलाइट

Top 5 Pakistani Dramas: Man Jogi - Live Times

मन जोगी

‘मन जोगी’ भी इस साल के सबसे बड़े हिट पाकिस्तानी सीरियल्स की लिस्ट में शामिल है. इस शो में हिबा कादिर और उसामा खान लीड रोल में हैं. आप इस शो को भी यूट्यूब पर कभी भी देख सकते हैं.

Top 5 Pakistani Dramas: Gentleman - Live Times

जेंटलमैन

अगर आप सास बहू ड्रामा देखकर पक चुके हैं तो पाकिस्तानी सीरियल ‘जेंटलमैन’ एक अच्छा ऑप्शन है. माफिया पर बने इस शो में युमना जैदी और हुमायूं सईद लीड रोल में हैं. ये शो भी इस साल के टॉप पाकिस्तानी सीरियल्स की लिस्ट में है.

Top 5 Pakistani Dramas: Ishq Murshid - Live Times

इश्क मुरशिद

बिलाल अब्बास, दुरेशन सलीम और हीरा तरीन स्टारर पाकिस्तानी टीवी शो ‘इश्क मुरशिद’ ने भी इस साल लोगों का खूब दिल जीता. ये शो ड्रामा, रोमांस और ह्यूमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इस भी आप यूट्यूब पर कभी भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Baby John Movie Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ से कितनी अलग है Baby John ? देखने से पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00