Cardigan Styling: सूट के साथ कार्डिगन पहनना सिर्फ ठंड से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्टाइल दिखाने का भी एक तरीका है. ऐसे में थोड़े से स्मार्ट फैशन हैक्स के साथ आप अपने लुक को और ट्रेंडी और एलिगेंट बना सकती हैं.
27 December, 2025
Cardigan Styling: सर्दियों में सूट के साथ कार्डिगन पहनना सबसे आसान और कंफर्टेबल स्टाइल माना जाता है. लेकिन अगर आप अब भी वही पुराना तरीका अपना रही हैं, तो थोड़ा अपडेट होने का टाइम आ गया है. फैशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कार्डिगन को सही तरीके से स्टाइल किया जाए, तो सिंपल सूट लुक स्मार्ट, एलिगेंट और मॉडर्न बन सकता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए सूट के साथ कार्डिगन स्टाइल करने के स्मार्ट फैशन हैक्स लेकर आए है,

मोनोक्रोम लुक
अगर आप ऑफिस या फॉर्मल मीटिंग के लिए तैयार हो रही हैं, तो सूट और कार्डिगन दोनों को एक ही कलर फैमिली में रखें. इससे लुक क्लियर और प्रोफेशनल लगता है. वैसे भी मोनोक्रोम स्टाइल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता.

ओपन कार्डिगन
हर बार कार्डिगन के सारे बटन बंद करना जरूरी नहीं. सूट के ऊपर कार्डिगन को ओपन पहनने से लुक ज्यादा रिलैक्स्ड और मॉडर्न दिखता है. इससे शर्ट या टॉप को हाईलाइट होने का मौका मिलता है. यह स्टाइल खासकर कैजुअल ऑफिस डे या मीटिंग के बाद की आउटिंग के लिए परफेक्ट है.

बेल्ट के साथ
अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो लॉन्ग कार्डिगन के ऊपर पतली बेल्ट लगाएं. इससे आपकी वेस्ट लाइन डिफाइन होगी और सूट के साथ कार्डिगन एक स्ट्रक्चर्ड लुक देगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये ट्रिक स्ट्रेट या प्लाज़ो सूट के साथ फिट बैठती है.
यह भी पढ़ेंःJanhvi Kapoors जैसी Velvet Sari पहनकर फंक्शन में लगेंगी हीरोइन, देखते ही रिश्तेदार करेंगे तारीफ

कंट्रास्ट कलर
हर बार सेफ कलर्स ही क्यों? न्यूट्रल सूट के साथ ब्राइट या पेस्टल कार्डिगन पहनकर आप अपने लुक को फ्रेश बना सकती हैं. ये छोटा सा कंट्रास्ट आपके पूरे लुक को खास बना सकता है.

शॉर्ट कार्डिगन
अगर आपका सूट लॉन्ग कुर्ती या एंकल लेंथ है, तो इसके साथ शॉर्ट कार्डिगन ट्राई करें. ये लुक को बैलेंस करता है और आपको यंग, फ्रेश फील देता है. ये स्टाइल ट्रैवल या डे-आउटिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है.

एक्सेसरीज़
सूट और कार्डिगन का स्टाइल तभी पूरा होता है जब सही एक्सेसरीज़ हों. मिनिमल नेकलेस, स्टाइलिश वॉच या स्लिंग बैग आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं. सर्दियों में एक हल्का स्कार्फ भी कार्डिगन के साथ बहुत अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ेंःBeginners के लिए Eye Makeup Tips, सिर्फ 5 मिनट में मिलेंगे 7 ईज़ी और खूबसूरत आई लुक्स
