Mohammad Yunus: सलाहकार परिषद की एक नॉन प्लान्ड मीटिंग के बाद योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने बताया कि मोहम्मद यूनुस ने ये नहीं कहा था कि वह पद से इस्तीफा दे देंगे.
Mohammad Yunus: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को लेकर जो सवाल उठ रहे थे उनका जवाब मिल गया है. मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में कार्य करते रहेंगे. उनके मंत्रिमंडल के सलाहकार ने शनिवार को इस बारे में जानकारी साझा की है. मोहम्मद यूनुस के पद से इस्तीफे को लेकर दो दिन पहले एक करीबी ने जानकारी दी थी. उसने कहा था कि यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं.
‘यूनुस ने इस्तीफे की बात नहीं की थी’
गौर करने वाली बात है कि सलाहकार परिषद की एक नॉन प्लान्ड मीटिंग के बाद योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने बताया कि मोहम्मद यूनुस ने ये नहीं कहा था कि वह पद से इस्तीफा दे देंगे. बल्कि उन्होंने कहा था कि उनको जो काम सौंपे गए हैं उनको निभाने में दिक्कतें सामने आ रही हैं. लेकिन किसी तरह अंतरिम सरकार उनपर काबू पाने के प्रयासों में जुटी है. मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच ये मीटिंग अचानक बुलाई गई थी. जिसमें 19 सलाहकार शामिल हुए थे. इस बैठक को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर क्षेत्र में ECNEC की कार्यकारी समिति की मीटिंग के बाद आयोजित कराया गया था.
बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव ?
गौर करने वाली बात है कि बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से ही चुनाव नहीं कराए गए हैं. बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने भी कई बार चुनाव कराने की बात कही है. लेकिन अभी वो हालात नजर नहीं आ रहे कि वहां सरकार का चुनाव किया जा सके. कहा तो ये भी जा रहा है कि आर्मी चीफ और मोहम्मद यूनुस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन अब महमूद के बयान के बाद ये साफ है कि फिलहाल यूनुस सत्ता में बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें..‘हमास पर हमला करने के लिए इजराइली सेना ने अपनाया अलग रास्ता, कई मौके पर साबित हुआ कारगर!