Bread Upama Recipe : कई बार आप ऑफिस से आने के बाद थक जाते हैं लेकिन आपकी भूख खत्म नहीं होती है. ऐसे में अगर आप कुछ हल्का-फुल्का बनाने का सोच रही हैं तो ये रेसिपी बिल्कुल सही है.
Bread Upama Recipe : कई बार आपको खाना खाने का मन नहीं करता है. इसके लिए आप कुछ हल्का-फुल्का और टेस्टी बनाने के बारे में सोचते हैं जिसमें ज्यादा मेहनत न करना पड़े. ऐसे में अगर आप कुछ ऐसा बनाना चाहती हैं जो खाने में बेहद स्वादिष्ट हो और बनाने में भी बहुत सिंपल हो. तो आज हम आपके लिए ब्रेड उपमा की रेसिपी लेकर आए हैं. यह जल्दी से तैयार हो जाते हैं और खाने में भी लाजवाब लगते हैं. तो चलिए जान लेते हैं इसके रेसिपी में.
ब्रेड उपमा के लिए सामग्री
- ब्राउन ब्रेड
- प्याज
- हरी मिर्च
- धनिया पत्ता
- टमाटर
- शिमला मिर्च
- तेल
- सरसो के बीज
- गर्म मसाला
- नमक
यह भी पढ़ें: Simple Sev Puri Recipe: मुंबई के स्ट्रीट फूड का स्वाद अब आपके घर में, नोट कर लें तीखी-मीठी सेव पूरी की ये रेसिपी
कैसे बनाएं ब्रेड उपमा?
ब्रेड उपमा बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ता, टमाटर और फिर शिमला मिर्च को अच्छे से धोएं और फिर इन सब्जियों को बारीक काट लें. इसके बाद से एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल और सरसों के बीज डालें और अब इसमें प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ता और फिर शिमला मिर्च काटकर डालें. अब इसमें हल्का मसाला डालें और अच्छे से भीन लें. थोड़ा सा नमक डालकर इसे पका ले. इसमें ब्रेड को तोड़कर डालें और ऊपर से घी डालकर पका लें. फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर थोड़ा और पकाएं. तैयार है आप ब्रेड उपमा.
यह भी पढ़ें: Panjiri Prashad Recipe: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के लिए बनाएं सिंपल सी पंजीरी, ये तरीका स्वाद को कर देगा दोगुना
