Saree for Summer: ऑफिस में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आज आपके लिए लेटेस्ट ऑफिस वियर साड़ी का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Saree for Summer: अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं और हर दिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये आपके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. दूसरी तरफ लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए कंफर्ट से कॉम्प्रोमाइज कर लेती हैं. हालांकि, ऑफिस के लॉन्ग वर्किंग आर्स में हर लड़की कंफर्टेबल महसूस करना चाहती है. ऐसे में अगर आप स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बो चाहती हैं तो आज आपके लिए लेटेस्ट कंगना रनौत के साड़ी की कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप जब जब ऑफिस पहुंचेंगी तो कमाल लगेंगी.
प्रिटंड साड़ी

एक्ट्रेस कंगना रनौत व्हाइट और पिंक कलर की प्रिंटेड वाली साड़ी में खूबसूरत के साथ बेहद सिंपल भी लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को चेक शर्ट ब्लाउज के साथ पेयर किया है. कंगना ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप और कानों में स्टड इयररिंग का सहारा लिया है.
लैवेंडर कॉटन साड़ी

लैवेंडर कलर की इस कॉटन साड़ी में अभिनेत्री समर को मात देते हुए दिखाई दे रही हैं. उनका ये लुक काफी क्लासी लग रहा है. उन्होंने इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने गले में ट्रेंडी नेक पीस पहना है. इसके साथ ही कंगना ने अपने बालों को खुला छोड़ा है.
पिंक कलर खादी साड़ी

कभी कभी साड़ी में वेस्टर्न टच देने के लिए आप भी कंगना की तरह अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. उन्होंने पफ स्टाइल ब्लाउज स्लीव के साथ पेयर किया. वैसे भी इंडो वेस्टर्न लुक काफी ट्रेंड में हैं तो आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं. कंगना ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए गले में मोती की माला पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने बालों में बन बनाया है.
व्हाइट साड़ी

व्हाइट कलर गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट होते हैं. हालांकि, इन्हें हैडिंल करना थोड़ा टफ होता है पर ये आपके लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं. कंगना की इस व्हाइट कलर की साड़ी आखों का बेहद आराम दे रही हैं. उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने गले में चोकर और रेड कलर की लिपस्टिक, कानों में लॉन्ग इयररिंग और बालों में गजरा के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
येलो साड़ी

कंगना ने पीले रंग की साड़ी पहनी है जिसके साथ हल्के भूरे रंग का हैंडबैग कैरी किया. ब्लैक सनग्लासेस, मीडियम साइज ईयरिंग्स, रेड लिपस्टिक और जूड़ा हेयरस्टाइल में वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को रेड कलर के लिपस्टिक के साथ पूरा किया है.
यह भी पढ़ें: Jasmin Bhasin Suit Look : शादी हो या त्योहार ट्राई करें Jasmine Bhasin के ये सूट लुक, सहेलियां भी करेंगी तारीफ