Karnataka MLC Elections : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी कर्नाटक विधान परिषद चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपने तीन उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी.
02 June, 2024
Karnataka MLC Elections : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी कर्नाटक विधान परिषद चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपने तीन उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी. ये सीटें 17 जून को मौजूदा सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के कारण खाली हो रही हैं. BJP ने पूर्व मंत्री सी टी रवि, मौजूदा एमएलसी एन रविकुमार और पार्टी नेता डॉ एमजी मुले को नामित किया है. वहीं, जद (एस) के सूत्रों ने कहा कि जद (एस) सोमवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.
कांग्रेस ने किया यह दावा
बता दें कि कांग्रेस ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. विधानसभा में विधायकों की मौजूदा ताकत के आधार पर, कांग्रेस सात उम्मीदवार, BJP-जद(एस) गठबंधन चार उम्मीदवार उतार सकती है. कांग्रेस के पास 133 विधायक, BJP के पास 66 विधायक और जेडीएस के पास 19 विधायक हैं. कांग्रेस का दावा है कि उसे दो निर्दलीय सहित चार अन्य विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि रविवार को शाम तक उम्मीदवारों की सूची सामने आ सकती है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया का नाम तय हो गया है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन एस बोसेराजू का नाम भी लगभग तय हो गया है. बता दें कि मतदान 3 जून को होगा और मतों की गिनती 6 जून को होगी.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
