Wing Commander Namansh Syal: कल दोपहर दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में हमने अपने एक विंग कमांडर को भी खोया.
22 November, 2025
Wing Commander Namansh Syal: दुबई एयर शो की चमक-दमक तब फीकी पड़ गई, जब इंडियन एयरफोर्स का तेजस एयरक्राफ्ट एक एरियल शो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 37 साल के विंग कमांडर नमंश स्याल ने अपनी जान गंवा दी. भारतीय वायुसेना ने इस दुखद घटना को कन्फर्म करते हुए कहा कि वो अपने बहादुर पायलट की फैमिली के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. ये घटना शुक्रवार को तब हुई, जब दुबई एयर शो के आखिरी दिन विंग कमांडर स्याल कम ऊंचाई पर एक एरोबैटिक स्टंट पेश कर रहे थे. अचानक तेजस विमान नीचे की तरफ गिरा और कुछ ही सेकंड में आग का गोला बन गया. इस हादसे ने न सिर्फ एयर शो को हिला दिया, बल्कि इससे देश में शोक का माहौल भी बन गया.
कौन थे नमंश स्याल?
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से ताल्लुक रखने वाले विंग कमांडर नमंश स्याल भारतीय वायुसेना के एक्सपीरियंस्ड और सम्मानित पायलट थे. उनकी पत्नी, जो खुद भी वायुसेना में ऑफिसर हैं. इसके अलावा स्याल की 6 साल की बेटी और माता-पिता हैं. नमंश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सुजानपुर टीहरा के आर्मी स्कूल से की थी. 24 दिसंबर, 2009 को उन्हें भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला. वहीं, रिश्तेदारों ने बताया कि जब ये घटना हुई तब, स्याल के माता-पिता तमिलनाडु के सुलूर एयरफोर्स स्टेशन में थे. उनकी पत्नी ट्रेनिंग के लिए कोलकाता में थीं. नमंश के पिता जगन्नाथ स्याल सेना के मेडिकल कोर में सर्विस दे चुके हैं और बाद में एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल की पोस्ट से रिटायर हुए.
यह भी पढ़ेंःगोरखपुर तेल प्लांट में भीषण आग: 12 घंटे बाद भी लपटें काबू से बाहर, 600 कारखाने बंद, इलाका सील
हिमाचल में शोक की लहर
नमंश स्याल की शहादत की खबर से उनका होम टाउन हिमाचल प्रदेश शोक में डूब चुका है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- देश ने एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ पायलट खो दिया. इसके अलावा एक्स चीफ मिनिस्टर जयराम ठाकुर ने भी इस हादसे को बहुत दर्दनाक बताया.
कैसे हुआ हादसा?
दुबई एयर शो दुनिया के सबसे बड़े एविएशन इवेंट्स में से एक है, जहां 150 से ज्यादा देश अपनी एयर पावर दिखाते हैं. प्रोग्राम 17 नवंबर को हुआ था. विंग कमांडर स्याल तेजस एलसीए एमके-1 के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, विमान ने तेज़ी से नीचे गोता लगाया और क्रैश हो गया. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में धमाके के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार उभरता दिखा. वैसे, ये तेजस का दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले मार्च 2024 में जैसलमेर के पास एक ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान तेजस क्रैश हुआ था. हालांकि, उस समय पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे. वही, एयरफोर्स ने इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है, जो इस बात की इन्वेस्टिगेशन करेगी कि हादसा आखिर कैसे हुआ. फिलहाल पूरा देश अपने इस वीर पायलट की शहादत को सलाम करता है, जिसने आसमान की ऊंचाइयों में ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान गवां दी.
यह भी पढ़ेंः दुबई में एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन के दौरान हुआ ‘तेजस’ क्रैश, Airport के ऊपर से उठा काला धुआं
