Home Top 2 News Madhya Pradesh News: खिलचीपुर के विधायक के पोते ने क्या लव-अफेयर में दी जान? जांच में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh News: खिलचीपुर के विधायक के पोते ने क्या लव-अफेयर में दी जान? जांच में जुटी पुलिस

by Preeti Pal
0 comment
MP police

Madhya Pradesh News: खिलचीपुर के विधायक के पोते ने लव-अफेयर में अपनी जान दी है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इस पूरे मामले में जानकारी मुहैया कराई है.

21 May, 2024

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से विधायक हजारीलाल दांगी के 21 वर्षीय पोते ने सोमवार रात इंदौर में कथित तौर पर सल्फास खाकर जान दे दी. वहीं शक जताया जा रहा है कि खिलचीपुर के विधायक के पोते ने लव-अफेयर में अपनी जान दी है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इस पूरे मामले में जानकारी मुहैया कराई है.

सल्फास खाकर दी जान

वहीं, इस हादसे को लेकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा (Additional Deputy Commissioner of Police Alok Kumar Sharma) ने बताया कि खिलचीपुर के विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विकास दांगी (21) ने इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में किराये के एक मकान में सल्फास निगलकर जान दे दी.

प्रेम प्रसंग में उठाया कदम

उन्होंने बताया कि विकास ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे अपनी मौत के जिम्मेदार खुद हैं. आलोक शर्मा ने बताया कि मौके से मिले कुछ सुरागों के कारण पुलिस को संदेह है कि विकास ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का कदम उठाया, हालांकि उनकी मौत के मामले की जांच तमाम पहलुओं पर की जा रही है. गांधी नगर पुलिस थाने के प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि विकास इंदौर में किराये के मकान में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था.

मौके पर मिला विकास का शव

उन्होंने बताया कि विकास के दोस्त ने सोमवार रात उन्हें कॉल किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में मकान मालिक ने मौके पर जाकर देखा, तो उन्हें विकास वहां मृत अवस्था में मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने विकास के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?