09 January 2024
बिलकीस बानो केस में शरद पवार का बड़ा बयान
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो बिलकिस मामले को गंभीरता से लें। और इस बात का ध्यान रखे, कि सुप्रीम कोर्ट ने इस जघन्य अपराध के बारे में क्या कहा है। पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, बिलकिस पर जो कुछ गुजरा, उसके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या कर दी गई, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी।
पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम और गृह मंत्री को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा फैसला लेना चाहिए, जिससे ये संदेश जाए कि समाज में ऐसे अपराधों को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें कि सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में, गुजरात सरकार पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने आरोप लगाया था। कोर्ट ने सरकार के 11 दोषियों को सजा में छूट देने के फैसले को रद्द करते हुए, 2 हफ्तो के अंदर उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
