223
18 दिसंबर 2023
पीएम मोदी के नौ संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आसपास के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं पीएम ने वाराणसी-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया। इसके अलावा दोहरीघाट-मऊ रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर जनता से नौ संकल्प और इन्हें पूरा करने का प्रयास करने की अपील की।
पीएम मोदी ने लोगों से क्या कहा ?
- पहला संकल्प– पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।
- दूसरा संकल्प– गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करें और ऑनलाइन भुगतान सिखाएं।
- तीसरा संकल्प– अपने गांव, मोहल्ले, शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करें।
- चौथा संकल्प– जितना हो सके लोकल, स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दें, भारत में बने उत्पाद का इस्तेमाल करें।
- पांचवां संकल्प– सबसे पहले अपने देश में घूमिए, उसके बाद ही विदेशों में घूमने का मन बनाएं। वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि वो आजकल बड़े-बड़े धन्ना सेठों से कहता रहता हूं कि विदेशों में जाकर शादी करने की बजाय ‘वेड इन इंडिया’ यानी इंडिया में शादी समारोह करो।
- छठा संकल्प– प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। पिछली बार भी ये आग्रह किया था, फिर इसे दोहरा रहा हूं। ये धरती मां को बचाने के लिए बहुत जरूरी अभियान है।
- सातवां संकल्प– मोटे अनाज को अपने रोजमर्रा के खान-पान में शामिल करें, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए, यह सुपर फूड है।
- आठवां संकल्प– योग, खेल को भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
- नौवां संकल्प– कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उनकी मदद करिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
