NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वो राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद भगवान राम की पूजा करने के लिए अयोध्या जाएंगे। शरद पवार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मिले निमंत्रण को लेकर आभार जताते हुए कहा कि वो इस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे पर जब राम मंदिर पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा।
शरद पवार के भी प्रतिष्ठा समारोह में ना शामिल होने को लेकर वो भी BJP के निशाने पर आ गए है। इससे पहले कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य दल भी प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बना रहे है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही प्रतिष्ठा समारोह को राजनीतिक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस का कार्यक्रम बता दिया है।
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
