29 December 2023
6 जनवरी से करेंगे 48 चुनावी क्षेत्रों का दौरा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘शिवसंकल्प अभियान’ का ऐलान कर दिया है। उन्होने कहा कि शिवसेना के लोकसभा चुनाव अभियान को रफ्तार देने के लिए, वो इस अभियान का आगाज़ करेगें । ये शिवसंकल्प अभियान 6 जनवरी से यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से शुरू होगा। इसमें शिंदे राज्य के 48 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
शिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की पहली छमाही में होने हैं। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारीयों में जुट जाए। उन्होनें पार्टी कार्यकर्ताओं से गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार करने को भी कहा।
यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें
