Chhattisgarh News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी एक बोझ बन गई है और इसके कारण उसके सहयोगी डूब रहे हैं.
Chhattisgarh News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी एक बोझ बन गई है और इसके कारण उसके सहयोगी डूब रहे हैं. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए दिल्ली बम धमाकों के दोषियों को भी न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस बोझ बन गई है. बिहार विधानसभा चुनाव में इसने राजद से हाथ मिलाया और नतीजे देखिए. कांग्रेस इतना बोझ बन गई है कि वह जिस भी पार्टी में जाती है, वह डूब जाती है. राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, तबाही मच जाती है. हाल ही में संपन्न बिहार चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर कांग्रेस, राजद और अन्य दलों के महागठबंधन का सफाया कर दिया. कांग्रेस को सिर्फ़ छह सीटें मिलीं.
आंतरिक कलह से जूझ रहा है विपक्षी गठबंधन
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता के मुद्दे नहीं उठाते. राहुल गांधी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और मतदाता सूची का मुद्दा उठाया. उन्होंने ‘मां’ का अपमान किया और बिहार ने उन्हें ऐसा तमाचा मारा कि अब वह सांस भी नहीं ले पा रहे हैं और उठ भी नहीं पा रहे हैं. इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन आंतरिक कलह से जूझ रहा है. आरोप लगाया कि इसके घटक विखंडित और कमज़ोर हो रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर चुनावी फ़ायदे के लिए देश में घुसपैठ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. “क्या SIR कोई मुद्दा था? मुझे बताइए, मतदाता सूची सही बननी चाहिए या नहीं? अगर घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में हैं, तो क्या उनके नाम हटाए जाने चाहिए या नहीं? वे बांग्लादेश से आए थे. यह कोई देश है या धर्मशाला, जहां कोई भी जब चाहे आकर बस सकता है? अपना वोट बैंक बनाने के लिए. कांग्रेस ने लाखों घुसपैठियों को देश में घुसने देने का पाप किया.
देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कहती रही है कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ या देश में कहीं भी घुसपैठियों को निकालेंगे. यहां घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है. माओवादी विरोधी अभियानों का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग लंबे समय से नक्सली हिंसा से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार ने इस खतरे को समाप्त करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि अब नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी गई है. छत्तीसगढ़ का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं रहेगा. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर मादवी हिडमा को मार गिराया. चौहान ने इस सफलता को उग्रवाद के ताबूत में आखिरी कील बताया.
ये भी पढ़ेंः जेपी आंदोलन से सत्ता के शिखर तक: जेडी(यू) ने फिर नीतीश पर जताया भरोसा, संभालेंगे कमान
