Home राज्यDelhi छठी क्लास के स्टूडेंट ने किया कमाल! खिलौना समझकर स्कूल बैग में लेकर आया पिस्तौल; मचा हंगामा

छठी क्लास के स्टूडेंट ने किया कमाल! खिलौना समझकर स्कूल बैग में लेकर आया पिस्तौल; मचा हंगामा

by Sachin Kumar
0 comment
Najafgarh Sixth class student Brought pistol school bag

Delhi News : दिल्ली में एक छात्र अपने पिता की लाइसेंस वाली पिस्तौल अपने बैग में लेकर आ गया. छात्र ने बताया कि वह इसे खिलौना समझकर अपने साथ लेकर आया था.

25 August, 2024

Delhi News : दिल्ली के नजफगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 10 साल का छात्र अपने बैग में बिना मैगजीन की बंदूक स्कूल में लेकर आ गया, जिसके बाद हंगामा मच गया. पुलिस को जब सूचना मिली तो वह तत्काल विद्यालय में पहुंची और उसे वहां पर पता चला कि स्टूडेंट गलती से खिलौना समझकर स्कूल में लेकर आ गया था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार को दीपक विहार इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में हुई.

बंदूक में नहीं थी मैगजीन

पुलिस जब स्कूल में पहुंची तो उसे पता चला कि छठी क्लास का एक स्टूडेंट अपने पिता की लाइसेंस वाली बंदूक अपने बैग में रखकर लेकर आया है. अधिकारी ने आगे कहा कि संतुष्टी इस बात की रही कि बंदूक के अंदर मैगजीन नहीं थी. स्कूल मैनेजमेंट ने जब स्टूडेंट की माता को बुला लिया. इसके बाद लड़के की माता ने बताया कि लाइसेंसी पिस्तौल उसके पति की थी. महिला ने कहा कि कुछ महीने पहले उसके पति की मौत हो गई थी और उसने बंदूक को पुलिस स्टेशन में जमा करने के लिए अलमारी से निकालकर बाहर रखा था.

खिलौना समझकर स्कूल में ले आया स्टूडेंट

वहीं, छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि यह खिलौना है. पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो मामला सामने आया और पता चला कि यह पिस्तौल लाइसेंस वाली है. इसके अलावा बंदूक से कोई अपराध भी नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि लड़के की मां ने बंदूक उसी दिन पुलिस थाने में जमा कर दी.

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?