Home Top News महाराष्ट्र में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोटिंग शुरू, महायुति-MVA के बीच टक्कर

महाराष्ट्र में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोटिंग शुरू, महायुति-MVA के बीच टक्कर

by Live Times
0 comment
Maharashtra Local Body Polls 2025

Maharashtra Local Body Polls 2025: मंगलवार को 264 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत में वोटिंग शुरू हो गई है, जहां 6,042 सीटों और काउंसिल प्रेसिडेंट के 264 पदों के लिए वोटिंग हो रही है.

2 December, 2025

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में लोकल बॉडी इलेक्शन के पहले फेज में मंगलवार को 264 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत में वोटिंग शुरू हो गई है, जहां 6,042 सीटों और काउंसिल प्रेसिडेंट के 264 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. पोलिंग सुबह 7.30 बजे शुरू हुई और शाम 5.30 बजे खत्म होगी. अधिकारियों ने बताया कि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. BJP की महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच चुनावी टक्कर है.

एक करोड़ वोटर करेंगे वोट

मल्टी-टियर ग्रामीण और शहरी लोकल बॉडी इलेक्शन के पहले राउंड में करीब एक करोड़ वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक यह चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक खत्म होने हैं. अधिकारियों के मुताबिक, पूरे राज्य में 12,316 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, और 62,108 पोलिंग स्टाफ तैनात किए गए हैं. शांतिपूर्ण पोलिंग सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने काफ़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM), 17,367 कंट्रोल यूनिट और 34,734 बैलेट यूनिट का इंतजाम किया है.

20 दिसंबर को होंगे 154 सीटों के चुनाव

SEC ने नॉमिनेशन पेपर की जांच के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के फैसलों के खिलाफ दायर न्यायिक अपीलों को देखते हुए 24 लोकल बॉडीज़ में मतदान 20 दिसंबर तक टाल दिया है. इसके अलावा, चल रहे कोर्ट केस की वजह से, 76 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत की 154 सीटों के लिए चुनाव 20 दिसंबर को रीशेड्यूल किए गए हैं. लोकल बॉडी चुनावों को महाराष्ट्र में पॉलिटिकल सेंटिमेंट का एक बड़ा इंडिकेटर माना जा रहा है, एक साल पहले BJP की लीडरशिप वाली महायुति ने राज्य असेंबली चुनावों में 288 में से 235 सीटें जीती थीं.

निर्विरोध जीते बीजेपी के 100 काउंसलर

इन चुनावों में पहले ही बड़ी राजनीतिक उठा-पटक देखी जा रही है, जिसमें BJP, एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली शिवसेना और अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के रूलिंग महायुति अलायंस का मुकाबला उद्धव ठाकरे की लीडरशिप वाली शिवसेना (UBT), शरद पवार की NCP (SP) और कांग्रेस की विपक्षी MVA से है. जहां अपोजिशन ने अपना कैंपेन लोकल लीडरशिप पर फोकस किया, वहीं BJP ने 100 काउंसलर सीटों और तीन म्युनिसिपल प्रेसिडेंट पोस्ट पर बिना किसी विरोध के जीत पक्की करके दूसरी पार्टियों से आगे निकल गई.

यह भी पढ़ें- NH केस में राहुल-सोनिया के खिलाफ FIR पर भड़के सिद्धारमैया-शिवकुमार, कहा- परेशान करने की हद होती है

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?