Home राज्यMaharashtra महाराष्ट्र में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की लाश से की शादी, फिर बताई आपबीती; जानें क्या है मामला

महाराष्ट्र में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की लाश से की शादी, फिर बताई आपबीती; जानें क्या है मामला

by Sachin Kumar
0 comment
Maharashtra Nanded Woman married corpse lover murder

Maharashtra News : महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी की हत्या उसके पिता और भाई ने की है. इसके बाद प्रेमिका ने अपने मृतक प्रेमी से शादी कर ली.

Maharashtra News : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसको सुनकर पूरा इलाका सुन्न पड़ गया. एक प्रेमिका (आंचल) ने अपने प्रेमी की खून से सनी लाश से अपनी मांग में सिंदूर भरवाकर शादी कर ली. लड़की ने यह कदम उस वक्त उठाया जब उसके पिता और भाई पर प्रेमी की हत्या का आरोप लगा. इसी बीच 21 वर्षीय प्रेमिका ने आगे कहा कि इतवारा पुलिस स्टेशन के दो पुलिसवालों ने उसकी हत्या में मदद की. फिलहाल लड़की के दावे के बाद पुलिस की इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं, लड़की ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा कि हत्या वाले दिन मेरा भाई हिमेश मुझे सुबह इतवारा पुलिस स्टेशन लेकर गया और सक्षम के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर जोर दिया.

मेरा भाई बहुत गुस्से में था : प्रेमिका

प्रेमिका ने बताया कि उसने फर्जी शिकायत दर्ज करने से साफ मना कर दिया. इसी बीच उसने दो पुलिस अधिकारियों ने उसे यह कहकर उकसाया कि उसे दूसरे लोगों से लड़ने के बजाय उस आदमी को मार देना चाहिए जिससे वह प्यार करती है. उन्होंने आगे कहा कि हिमेश ने सक्षम को मारने के बाद उन्हें पुलिस स्टेशन आने की भी चुनौती दी थी. मेरा भाई उस वक्त बहुत गुस्से में था और उसने पुलिसवालों से कहा था कि वह सक्षम को मारने के बाद पुलिस स्टेशन जरूर आएगा. प्रेमिका ने कहा कि मेरी यही मांग है कि आरोपी (उसके भाई और पिता) को वैसे ही सजा मिले, जिससे तरह सक्षम को मिली है. साथ ही अब मैंने उससे शादी कर ली है और अब मैं उसके परिवार के साथ ही रहूंगी.

आरोपियों को मिले फांस की सजा

पुलिस की छानबीन के मुताबिक लड़की का बॉयफ्रेंड सक्षम टेटे (20) गुरुवार की शाम को पुराने गंज इलाके में अपने दोस्तों के साथ था. तभी हिमेश ममीदवार की सक्षम के साथ लड़ाई हो गई. अधिकारी ने बताया कि हिमेश ने कथित तौर पर सक्षम पर गोली चलाई और फिर गोली उसकी फसली में घुस गई. फिलहाल के लिए पुलिस ने हिमेश और उसके पिता गजानन ममीदवार (45) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद शुक्रवार की शाम आंचल सक्षम के घर पर पहुंची, उस वक्त सक्षम के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच आंचल ने उसके शव से ही शादी कर ली और दावा किया कि इससे उनका प्यार अमर हो जाएगा. आंचल ने आगे कहा कि मैं बीते तीन साल से सक्षम से प्यार करती थी, लेकिन मेरे पिता जाति के अंतर की वजह से हमारे रिश्ते के खिलाफ थे. इसके अलावा मेरा परिवार हमेशा सक्षम को मारने की धमकी देता रहता था. अब मेरे भाई और मेरे पिता ने इसको भी सच करके दिखा दिया. प्रेमिका ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए और आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

वहीं, इतवारा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता, SC/ST (अत्याचार निवारण) एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मर्डर के मामले में करीब छह लोगों को नामजद किया गया है. इन सभी पर हत्या, गैर-कानूनी तरीके से इकट्ठा होना, दंगा और दूसरे गंभीर अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बंगाल में दंगल! EC ऑफिस के बाहर BLO का भारी प्रदर्शन, BJP डेलिगेशन के खिलाफ लगे नारे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?